बॉलीवुड में एक नए हीरो की एंट्री होने वाली है. ये डैशिंग और चॉकलेटी हीरो दबंग सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' से डेब्यू करने जा रहा है. एक्टर का नाम है हर्शिल शाह. बीते दिनेों फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था. जिसमें सलमान का इंटेंस लुक नजर आया था. इस मोशन पोस्टर को हर्शिल ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर कर अपनी कास्टिंग को कंफर्म किया है.
कौन है हर्शिल शाह?
हर्शिल का लुक तो अभी सामने नहीं आया है, ना ही उनके रोल को लेकर कुछ कहा गया है. लेकिन लोग उनके बारे में जानना जरूर चाहते हैं. हर्शिल के लिए सलमान खान की फिल्म का ऑफर मिलना बड़ा ब्रेक है. ये मूवी उनके लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कमर्शियल्स से की थी. वो कई ऐड फिल्मों में नजर आए. एक्टर ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स और ली स्ट्रासबर्ग स्टूडियो से एक्टिंग की प्रोफेशनल डिग्री ली हुई है. एक्टिंग के अलावा वो डांसिंग में भी ट्रेंड हैं. उन्हें आर्ट्स और फिल्मों की अच्छी समझ है.
कैसे शुरू हुआ करियर?
हर्शिल ने सिनेमा की दुनिया में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कदम रखा था. उन्होंने सारा अली खान-सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ और पीके में बतौर AD काम किया था. इसके बाद वो जियो धन धना धन के IPL कैंपेन का हिस्सा बने. हर्शिल ने वेब सीरीज 'ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड' से एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्हें धर्मेंद्र, अदिति राव हैदरी, जरीना वहाब, नसीरुद्दीन शाह जैसे मंझे हुए कलाकारों संग काम करने का मौका मिला था. नसीरुद्दीन संग काम करने का मौका मिलने पर उन्होंने खुशी जताई थी. अब वो सलमान की मूवी में अहम रोल प्ले करते हुए दिखेंगे. ये फिल्म अपूर्व लाखिया ने डायरेक्ट की है.
बात करें सलमान की फिल्म के मोशन पोस्टर की तो, इसमें वो खून से लथपथ दिखे थे. दबंग खान का इंटेंस लुक देख फैंस भी दंग रह गए थे. एक्टर का पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. उनकी फिल्में बैक टू बैक पिट रही हैं. सलमान की इस साल ईद पर फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी. इसे लोगों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. उम्मीद है दबंग खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' उनके करियर को फिर से ट्रैक पर लेकर आए.