बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन्स आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलन की जोड़ी शानदार है. तीनों को अक्सर रियलिटी टीवी शोज पर साथ में स्पॉट किया जाता है. एक महीने पहले तीनों एक्ट्रेस साथ में अंडमान और निकोबार में हॉलीडे एंजॉय करती नजर आई थीं. अब बॉलीवुड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने तीनों की वेकेशन से फोटोज शेयर की हैं.
वहीदा-आशा-हेलन की साथ में मस्ती
फोटोज में वहीदा, आशा और हेलन साथ में बोट पर पोज देती नजर आ रही हैं. एक फोटो में उन्होंने लाइफ जैक्ट पहनी हुई है और राइड का मजा लेती दिख रही हैं. एक फोटो में वहीदा ड्राइवर सीट पर बैठी हुई दिख रही हैं.
फोटो शेयर करते हुए तनुज ने लिखा- पहली फोटो- 10.05.21. अगर दिल चाहता है ग्रैंड लोगों के साथ दोबारा बने, तो ये तीन दिग्गज एक्ट्रेस आशा, वहीदा और हेलन इसमें होंगी. अपने रिटायरमेंट के सालों को अंडमान में एंजॉय करते हुए. खुशी से भरी हुई, चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट. आखिरकार जब हम बूढ़े हो जाते हैं तो यादों, प्यार और कुछ अच्छे साथियों के साथ युवा होते हैं. "
नेहा कक्कड़ ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज, बोलीं-'जब मैं पतली हुआ करती थी'
सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. इन तिकड़ी को फैंस पसंद कर रहे हैं. बता दें कि अप्रैल महीने में तीनों की आइलैंड से फोटो सामने आई थी जो इंटरनेट पर काफी चर्चा में रही. फोटो को डिजाइनर से पॉलिटिशन बनीं शाइना एन सी ने शेयर किया था. फोटो में तीनों एक्ट्रेस समंदर पर पोज देती नजर आई थीं.
ट्रोल्स के कमेंट पर नाराज हुए सोनू निगम, आपत्तिजनक शब्दों में दिया जवाब
वहीदा की बेटी ने भी फोटो शेयर की थी, इसमें वहीदा अपनी बेटी के साथ डाइविंग करती दिखी थीं. फोटो खूब वायरल हुई थी.