शशांक घोष के निर्देशन में बनी फिल्म वीरे दी वेडिंग को काफी पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी से लेकर किरदार तक, हर पहलू ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म को लेकर लंबे समय से ये कयास लग रहे हैं कि इसका सीक्वल बनने जा रहा है. अब इस सिलसिले में कुछ पुख्ता खबर भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल बनाने का मन बना लिया है.
वीरे दी वेडिंग का सीक्वल
एक न्यूज रिपोर्ट की खबर के मुताबिक वीरे दी वेडिंग का सीक्वल तो बनने जा ही रहा है, वहीं फिल्म की स्टार कास्ट में भी कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. एक बार फिर बड़े पर्दे पर गर्ल पॉवर दिखने वाली है. एक बार फिर सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मेन रोल में नजर आने वाली हैं. ऐसे में फैन्स को अपने फेवरेट किरदारों संग एक फ्रेश कहानी देखने का मौका मिलने वाला है. खबरों की माने तो सभी एक्ट्रेसेस ने फिल्म के लिए हामी भर दी है और सभी इसे करने के लिए खासा उत्साहित हैं.
कब शुरू होगी शूटिंग?
लेकिन बताया जा रहा है कि अभी शूटिंग शुरू होने में थोड़ा वक्त जा सकता है. इस समय करीना कपूर खान प्रेग्नेंट हैं. वे अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रही हैं. ऐसे में मेकर्स भी करीना के साथ पूरा कॉरपोरेट कर रहे हैं. वे फिल्म की शूटिंग करीना की डिलीवरी के बाद ही शुरू करेंगे. अब क्योंकि करीना कपूर वीरे दी वेडिंग का अहम हिस्सा हैं, ऐसे में उनके बिना फिल्म का सीक्वल बनना संभव नहीं है. वैसे इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और, जब वीरे दी वेडिंग बनाई जा रही थी, उस समय भी करीना प्रेग्नेंट थीं. तब वे तैमूर के जन्म का इंतजार कर रही थीं.
वीरे दी वेडिंग का सफल होना कई लोगों को हैरान कर गया था. जिस फिल्म में इतनी सारी अभिनेत्रियां साथ काम करें, वहां पर कैटफाइट की खबरें आम हो जाती हैं. लेकिन वीरे दी वेडिंग के सेट से ऐसी कोई खबर ना तब आई थी और ना ही अभी आ रही है. ऐसे में सभी को बस अब इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार है.