बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ फिल्म 'द फ्लाइंग जट्ट' में सुपरहीरो का किरदार निभा चुके हैं. हालांकि फिल्म खास नहीं चली और ना ही इस सुपरहीरो को उतना प्यार मिला जितना आमतौर पर किसी भी पॉपुलर सुपरहीरो को मिलता है. एक बड़ी वजह ये भी थी कि टाइगर इस फिल्म में किसी एक्चुअल सीरियस सुपरहीरो के रोल में नहीं थे. दरअसल उनके किरदार को ज्यादातर नॉन-सीरियस ही रखा गया था.
अब हाल ही में ट्विटर पर एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में टाइगर श्रॉफ ने बताया कि वह स्पाइडर मैन का किरदार निभाना चाहते हैं. टाइगर श्रॉफ ने #AskTiger चैट शुरू किया था जिसमें उन्होंने अपने फैन्स को उनसे बात करने का और उनके बारे में कोई भी एक सवाल पूछने का मौका दिया था. इसी चैट में उनके एक फैन ने टाइगर से पूछा कि आप किसी मार्वल सुपरहीरो का किरदार स्क्रीन पर प्ले करना चाहते हैं?
Hard to say, but i’m a fan of his moves and style. Wish i could do that.#AskTiger https://t.co/M83TGAEO4O
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) January 18, 2021
जवाब में टाइगर श्रॉफ ने मेज्मराइजिंग इमोजी के साथ लिखा- मैं स्पाइडर मैन का किरदार करना चाहता हूं. इसी तरह के कई सवाल इस चैट में फैन्स ने टाइगर से पूछे. उनके फैन्स ये बात जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ को अल्लू अर्जुन कितने पसंद हैं. इसी बारे में एक फैन ने टाइगर से पूछा कि उन्हें अल्लू अर्जुन में क्या चीज सबसे ज्यादा पसंद है? जिसका जवाब टाइगर के लिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन उन्होंने जवाब दिया.
I wanna be Spiderman 😍#AskTiger https://t.co/mCFuZLgAt2
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) January 18, 2021
टाइगर श्रॉफ ने फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "ये कहना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल है. लेकिन मैं उनके मूव्स और स्टाइल का फैन हूं. काश मैं भी उनकी तरह कर सकता." बता दें कि टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्म बागी 3 थी जिसमें वह एक बार फिर से रॉनी का किरदार निभाते नजर आए. देखना होगा कि अब उनकी अगली फिल्म क्या होती है, हालांकि अब तक इस बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.