scorecardresearch
 

The Kashmir Files Box Office Collection: 'मैं रुकेगा नहीं...' तीसरे हफ्ते में 'द कश्मीर फाइल्स' की रिकॉर्डतोड़ कमाई, पुष्पा-सूर्यवंशी को छोड़ा पीछे

द कश्मीर फाइल्स की नॉनस्टॉप कमाई जारी है. फिल्म ने तीन हफ्तों में 238.28 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. द कश्मीर फाइल्स की धुआंधार कमाई ने बड़ी बड़ी फिल्मों के बिजनेस में सेंध लगाई है. जानते हैं मूवी ने तीसरे हफ्ते की कमाई से किन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा है.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द कश्मीर फाइल्स ने तोड़े कई रिकॉर्ड
  • तीन हफ्तों में फिल्म की शानदार कमाई

कहते हैं फिल्म अगर अच्छी हो तो उसे चलने से कोई नहीं रोक सकता. फिल्म का बजट छोटा हो या बड़ा, उससे कोई फर्क  नहीं पड़ता है. कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाती फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने ये साबित कर दिया है. मूवी सुनामी बनकर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. द कश्मीर फाइल्स को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 3 हफ्ते हो चुके हैं. पर अभी भी फिल्म की नॉनस्टॉप कमाई जारी है. 

द कश्मीर फाइल्स ने बड़ी फिल्मों को चटाई धूल

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने तीसरे हफ्ते में शानदार कमाई कर बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के बिजनेस को धूल चटाई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म की ड्रीम कमाई जारी है. मास सर्किट में RRR की कमाई से नुकसान के बावजूद मूवी ने तीसरे हफ्ते में सूर्यवंशी, पुष्पा, गंगूबाई काठियावाड़ी से ज्यादा कमाई की है. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 4.50 करोड़, शनिवार  को 7.60  करोड़, रविवार को 8.75 करोड़, सोमवार को 3.10 करोड़, मंगलवार को 2.75 करोड़, बुधवार को 2.25 करोड़, गुरुवार को 2 करोड़ कमाए.  

Review: सुपर सोल्जर का तो पता नहीं, रोमांच से भरपूर दिखी जॉन अब्राहम की Attack
 

तीन हफ्ते में कमाए कितने करोड़?

Advertisement

तीन हफ्तों में द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की कुल कमाई 238.28 करोड़ हो गई है. कहना गलत नहीं होगा कि विवेक अग्निहोत्री की मूवी ने कमाई के मामले में बड़ी फिल्मों को पटखनी दी है. मूवी ने पहले हफ्ते में 97.30 करोड़, दूसरे हफ्ते में 110.03 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 30.95 करोड़ का कलेक्शन किया. 

Rupali Ganguly से Gaurav Khanna तक: एक्टिंग ही नहीं, पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं ये टीवी स्टार्स
 

द कश्मीर फाइल्स की नॉनस्टॉप कमाई ने सभी को हैरान किया है. मूवी को 3 हफ्ते हो गए लेकिन अभी भी फिल्म को लेकर बज खत्म नहीं हुआ है. द कश्मीर फाइल्स जल्द 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी द कश्मीर फाइल्स उनके डायरेक्शन करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आए.

 

Advertisement
Advertisement