तमिलनाडु चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगाती दिख रही हैं. एक तरफ AIADMK अपनी सत्ता बचाने की कवायद में है तो वहीं DMK फिर अपनी वापसी की कोशिश में है. इस चुनावी सरगर्मी में बड़े-बड़े वादों के बीच विवादित बयान भी सुनने को मिल रहे हैं.
चुनाव प्रचार में फिसली राधा रवि की जुबान
इसी कड़ी में AIADMK और बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए एक्टर राधा रवि की जुबान फिसल गई है. कई मौकों पर महिलाओं को लेकर टिप्पणी कर चुके राधा रवि ने फिर साउथ सुपरस्टार नयनतारा पर तंज कसा है. उन्होंने एक्ट्रेस का नाम DMK के Udhayanidhi Stalin संग जोड़ दिया है.
सोशल मीडिया पर उनका वो वीडियो भी काफी वायरल है और उसकी निंदा भी होती दिख रही है. वायरल वीडियो में राधा रवि कहते सुनाई दे रहे हैं- कौन हैं ये नयनतारा. क्या वे DMK की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हैं? मुझे क्यों बाहर किया गया अगर मैंने उनका जिक्र किया. वो मुझे बाहर निकालते उससे पहले ही मैंने अपना इस्तीफा दे दिया. अगर नयनतारा का Udhayanidhi Stalin संग रिश्ता है, तो इस पर मैं क्या कर सकता हूं.
#RadhaRavi the star campaigner of B.J.P hasn't learned his lesson nor would never learn I suppose... He yet again shames #Nayanthara in a stage!!
— Visvesh ✨ (@PawPawVee) March 31, 2021
I wonder how can he get away with such disgusting, disgraceful, ill talks on one of South India's biggest actors...!! https://t.co/cwFsEFPuub pic.twitter.com/7hia5FfVDU
राधा रवि और नयनतारा की पुरानी लड़ाई
अब मालूम हो कि इस बयान पर इतना बवाल इसलिए हो रहा है क्योंकि इसी वजह से राधा रवि को DMK को छोड़ बीजेपी का दामन थामना पड़ गया था. कुछ साल पहले एक प्रमोशनल इवेंट में राधा रवि की ना सिर्फ जुबान फिसली थी बल्कि उन्होंने नयनतारा को लेकर विवादित टिप्पणी भी कर दी. उनके उस बयान के बाद ही DMK ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. लेकिन बाद में राधा रवि ने DMK छोड़ बीजेपी ज्वॉइन करने का फैसला ले लिया. अब पार्टी अलग है, विचारधारा अलग है, लेकिन राधा रवि का विवादित बयान देने वाला स्टाइल कायम है.
Honestly I am sick and tired of this man and his abuse.
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) March 31, 2021
This man is openly abusive, a molester, a harasser!! Why would a party hire him as a star campaigner?
DMKs A Raja or Radha Ravi - they’re all the same kinda abusive men that we have voted for and made powerful. https://t.co/4qZ3s87bWD
सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर के दिए गए बयान पर सिंगर Chinmayi Sripaada की तरफ से मुंहतोड़ जवाब देखने को मिला है. राधा रवि संग तल्ख रिश्ते रखने वालीं Chinmayi ने ट्वीट कर कहा है- मैं इस आदमी से परेशान हो गई हूं. ये गाली देता है, शोषण करता है. कोई भी पार्टी इसे स्टार कैंपेनर की तरह क्यों इस्तेमाल करेगी. DMK के राधा रवि हो या फिर A Raja, सभी एक समान हैं.