scorecardresearch
 

तैश में साथ होते हुए भी साथ नहीं पुलकित-कृति, एक्टर ने यूं किया रिएक्ट

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में दोनों एक बार फिर से साथ नजर आए मगर दोनों की जोड़ी एक साथ नहीं है. मतलब फिल्म में कृति और पुलकित तो हैं मगर कृति इस मूवी में जिम सरभ के साथ रोमांस करती नजर आई हैं. इस पर पुलकित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
कृति खरबंदा संग पुलकिस सम्राट
कृति खरबंदा संग पुलकिस सम्राट

बॉलीवुड इंडस्ट्री के क्यूट कपल्स में से एक पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों फ्रंट पर अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों की जोड़ी को फैन्स भी काफी पसंद करते हैं. अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में दोनों एक बार फिर से साथ नजर आए मगर दोनों की जोड़ी एक साथ नहीं है. मतलब फिल्म में कृति और पुलकित तो हैं मगर कृति इस मूवी में जिम सरभ के साथ रोमांस करती नजर आई हैं. इस पर पुलकित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

स्पॉटबॉय को दिए हालिया इंटरव्यू में जब पुलकित से पूछा गया कि उनकी गर्लफ्रेंड फिल्म में जिम सरभ के साथ रोमांस कर रही हैं जबकी वे खुद भी इस फिल्म का हिस्सा हैं तो इस पर एक्टर ने कहा कि- मैं खुद फिल्म में कई सारी एक्ट्रेस को फ्लर्ट करता नजर आया हूं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

💓

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat) on

सीरियसली बताऊं तो हम अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को अलग-अलग रखते हैं. पहले हम एक दोस्त की तरह मिलते हैं उसके बाद हम काम के समय एक दूसरे के बीच में एक स्पेस रखते हैं और अपने काम की रिस्पेक्ट करते हैं. कृति ने फिल्म में अर्फा का रोल प्ले किया है जो कि एक स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर है. मुझे बाकी किसी चीज से मतलब नहीं. सब फिल्म का हिस्सा है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

फिल्म को मिल रहा अच्छा रोमांस-

बता दें कि पुलकित सम्राट और कृति खरबांदा पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ही स्टार्स ने वीरे की वेडिंग और पागलपंती जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. भले ही कपल के तौर पर ना सही पर तैश फिल्म के जरिए दोनों एक बार फिर से किसी फिल्म में साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी जो 29 अक्टूबर को रिलीज कर दी गई है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement