दिवगंत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था, जिसके बाद से ही सभी लोग हैरान और परेशान थे. उन्होंने 'छिछोरे', 'केदारनाथ' और 'दिल बेचारा' में बेहतरीन किरदार निभाया है, उनकी इन फिल्मों की चर्चा अभी तक है. एक्टर के निधन के बाद उन्हें न्याय दिलाने के लिए कई जांच की गई हैं. वहीं उनका परिवार उन्हें काफी याद करता है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जोकि सुशांत के आखिरी पोस्ट का स्क्रीनशॉट है. पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता ने इमोशनल पोस्ट भी लिखा है.
सुशांत की बहन ने शेयर किया पोस्ट
पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, "भाई का आखिरी पोस्ट..मेरे दिल में इतना दर्द उठता है, जब अहसास होता है कि आपको कभी दोबारा नहीं देख पाऊंगी, दर्द कैसे आपको टुकड़ों में बिखेर सकता है! जितना हम टुकड़ों को इकट्ठा करते हैं, उन्हें एक साथ रखने की कोशिश करते हैं, उतना ही हमें ये पता चलता है कि यह मुमकिन नहीं है".
सुशांत ने मां के साथ शेयर किया था आखिरी पोस्ट
सुशांत की पोस्ट में देखा जा सकता है एक्टर ने अपनी मां के साथ आखिरी तस्वीर 3 जून 2020 को शेयर की थी. उन्होंने पोस्ट के साथ काफी एमोशनल नोट भी शेयर किया था. सुशांत के इस पोस्ट के नोट ने सभी को हैरान कर दिया था. उनके पोस्ट के दौरान शायद ही किसी को अंदाजा होगा कि पोस्ट को शेयर करने के ठीक 11 दिन बाद वो इस दुनिया को छोड़ देंगे. आपको बता दें श्वेता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि सुशांत ने टेलीविज़न सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें शो 'पवित्र रिश्ता' से लोकप्रियता हासिल हुई थी. फिल्मों की बात करें तो एक्टर ने फिल्म 'काई पो छे' बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस', 'छिछोरे', 'केदारनाथ', 'राब्ता', 'पीके' और 'एमएस धोनी' में बेहतरीन किरदार प्ले किया. सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' थी.