सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती समय के साथ-साथ और ज्यादा फंसती जा रही हैं. ड्रग्स विवाद को लेकर आज NCB रिया को समन भेज सकती है और कयास लगाए जा रहे हैं कि पूछताछ के बाद रिया की गिरफ्तार भी हो सकती है. रिया चक्रवर्ती के फोन से निकली व्हाट्सएप चैट के बाद उनका भंडा फोड़ हुआ था. बता रहे हैं उन चैट्स के बारे में.
रिया की ड्रग चैट्स
हाल ही में रिया और उनके भाई शोविक की व्हाट्सएप चैट सामने आई थी. 15 मार्च 2020 की बातचीत में दोनों बहन भाई BUD और डूबीज के बारे में बात कर रहे थे. इसमें रिया अपने भाई को एक शख्स के बारे में बता रही थीं जो दिन में 4 बार ड्रग्स स्मोक करता है. ऐसे में प्लान करके शोविक अपना माल लें.
जया शाह संग व्हाट्सएप चैट
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की जया शाह संग व्हाट्सएप चैट को लेकर भी खूब चर्चा हुई थी. रिया की चैट में CDB और MDMA ड्रग्स का जिक्र था. चैट में लिखा है- चाय या कॉफी में CBD Oil मिला के दो...थोड़ी देर बाद किक मिलेगा. कैनबिडिओल (CBD) 1940 में खोजा गया एक Phytocannabinoid है. ये 113 Cannabinoids में से एक है, जिसे भांग और गांजा पौधों में पहचाना गया है. वहीं सेलिब्रिटीज हाई प्रोफाइल पार्टीज में MDMA ड्रग्स बड़े पैमाने पर लिया जाता है. इसे पार्टी ड्रग्स भी कहते हैं. शॉर्ट फॉर्म में इसे MD भी कहते हैं.
जया शाह से बातचीत में ये साफ नहीं हुआ था कि रिया किसके लिए CBD ऑइल की बात कर रही थीं. क्या वो सुशांत को ये देने वाली थीं या वो खुद इसे लेती थीं.
सैमुअल मिरांडा संग व्हाट्सएप चैट
वहीं सैमुअल मिरांडा के साथ भी रिया चक्रवर्ती की चैट भी समाने आई थी. इस चैट में सिद्धार्थ पिठानी और आयुष नाम का एक शख्स भी थे. ये सभी डूबी और जॉइंट रोल करने की बात कर रहे थे. ये चैट अगस्त 2019 की है. इसमें रिया ने सैमुअल से सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को गांजे के दो बैग खरीदने के लिए 17000 रुपये देने के लिए कहा था. इसमें से एक बैग उन्होंने अपने लिए बताया था और दूसरा किसी और के लिए.
गौरव आर्या संग व्हाट्सएप चैट
गौरव आर्या नाम के शख्स के बारे में रिया चक्रवर्ती ने अपनी चैट में बात की थी. गोवा के होटल मालिक गौरव पर भी इल्जाम लगा कि वो रिया को ड्रग्स सप्लाई करते थे. रिया ने गौरव से चैट में पूछा था कि क्या उनके पास MD है. हालांकि गौरव आर्या ने ईडी से पूछताछ में बताया है कि उन्होंने सिर्फ 2017 में एक बार रिया से बातचीत की थी. उन्होंने कभी रिया को ड्रग्स नहीं सप्लाई किए.
दोस्त सिमोन खमबाटा संग व्हाट्सएप चैट
रिया चक्रवर्ती की उनकी दोस्त सिमोन खमबाटा के साथ भी चैट सामने आई थी. इसमें रिया ने सिमोन को बताया था कि वे भुबनेश्वर में हैं और वहां का गांजा बेस्ट है. सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत की बात करें तो इन दोनों के बीच 5000 रुपये में एक किलो ग्रीन (गांजा या अन्य ड्रग) खरीदने की बात हुई थी. इस सबमें ख़ास बात ये है कि रिया ने शुरू से कहा है कि वे कोई ड्रग्स नहीं लेती थी.