scorecardresearch
 

Sajid Khan की Bigg Boss 16 में एंट्री से गुस्से में Sona Mohapatra, चैनल पर कसा तंज, बताया भ्रष्ट

MeToo के तहत साजिद खान पर गंभीर आरोप लगे थे. इसलिए उनकी बिग बॉस में एंट्री पर सवाल उठ रहे हैं. अब सिंगर सोना मोहपात्रा ने कलर्स चैनल पर कमेंट किया है. सिंगर ने इंडियन टीवी चैनल्स को दुखी और भ्रष्ट बता दिया है. सोना ने ट्विटर पर साजिद खान की एंट्री को लेकर चैनल पर तंज कसा.

Advertisement
X
सोना मोहपात्रा-साजिद खान
सोना मोहपात्रा-साजिद खान

बिग बॉस 16 शुरू होने से पहले अटकलें थीं कि साजिद खान शो में एंट्री लेंगे. तब किसी ने इस बात को सीरियसली नहीं लिया था. मगर जैसे ही ग्रैंड प्रीमियर के दिन साजिद को बीबी हाउस में एंट्री करते देखा तो कई लोग हैरान हो गए. क्योंकि MeToo के तहत साजिद खान पर गंभीर आरोप लगे थे. इसलिए उन्हें और उनकी रियलिटी शो में एंट्री पर सवाल उठ रहे हैं. अब सिंगर सोना मोहपात्रा ने कलर्स चैनल पर कमेंट किया है.  

सोना मोहपात्रा ने क्या लिखा?

सिंगर ने इंडियन टीवी चैनल्स को दुखी और भ्रष्ट बता दिया है. सोना मोहपात्रा ने ट्विटर पर साजिद खान की एंट्री को लेकर चैनल पर तंज कसा. सोना लिखती हैं- ये साजिद खान है, अब रियलिटी शो पर. फिर यहां अनु मलिक भी हैं जो टीवी पर बच्चों का रियलिटी शो जज करते हैं. कैलाश खेर? टीवी पर सेलेब्रिटी जज. सभी को @IndiaMeToo के तहत कई महिलाओं ने घेरा. उनपर इल्जाम लगाए.  इंडियन टीवी चैनल्स, एग्जीक्यूटिव्स वास्तव में भ्रष्ट और दुखी हैं.

साजिद खान पर कसा तंज

दूसरे ट्वीट में सिंगर लिखती हैं- इनके अलावा इस सीरीज में विकास बहल, सुहेल सेठ... सभी ने इंडियन टीवी पर वापसी कर ली है. इन सबके बीच एक ख्याल मुझे शांत करता है वो ये कि ये डूबता हुआ मीडियम है और कुछ डूबते हुए लोग खुद को बचाने के लिए सबसे बुरा करेंगे. चाहे इसके लिए उन्हें किसी और को क्यों ना इसमें शामिल करना पड़े. सोना मोहपात्रा ने इससे पहले भी साजिद खान पर कई दफा वार किया था. साजिद खान समेत वो सेलेब्स, जिन पर MeToo के आरोप लगे थे, सोना उनके खिलाफ मुखर होकर बोली थीं. बीत कुछ सालों से MeToo मूवमेंट शांत हो गया था. मगर साजिद के बिग बॉस में आने के बाद फिर से इस मुद्दे पर बहस होने लगी है.

Advertisement

MeToo में फंसे थे साजिद

साजिद खान पर एक नहीं बल्कि 9 महिलाओं ने सेक्सुअल असॉल्ट के गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों के बाद साजिद की काफी बदनामी हुई थी. साजिद ने पब्लिक इवेंट में जाना बंद कर दिया था. उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. उनके किए गए प्रोजेक्ट्स से क्रेडिट को हटा दिया गया था. साजिद खान ने बिग बॉस के लॉन्च इवेंट में अपना दर्द भी बयां किया था. साजिद ने बताया था कि  बीते 4 साल उनके लिए काफी मुश्किल रहे थे.

अब साजिद बिग बॉस में आ गए हैं और उनकी ट्रोलिंग भी हो रही है, लोगों का ये भी कहना है कि साजिद शो में अपनी इमेज क्लीन करने आए हैं. देखना होगा साजिद को इस शो में आने का फायदा मिलेगा या नहीं.


 

Advertisement
Advertisement