बॉलीवुड के फेमस सिंगर शान दिवाली के खास मौके पर अपने फैन्स के लिए एक नया म्यूजिक वीडियो एलबम लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम है ‘स्नाइपर’. शान का नया म्यूजिक वीडियो 11 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है.
म्यूजिक एलबम पर क्या बोले शान?
इस म्यूजिक एलबम की खास बात ये है कि इसमें शान तीन रोल निभा रहे हैं यानी गाने के सिंगर, एक्टर और म्यूजिक कम्पोजर तीनों शान ही हैं. इसके अलावा अगर सॉन्ग में उनके लुक की बात की जाए तो इसमें शान का रॉकिंग स्टाइल देखने को मिलेगा जो उनके फैन्स के लिए वाकई दीवाली के गिफ्ट की तरह होगा.
आजतक से बात करते हुए शान ने कहा- मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को मेरा ये गाना पसंद आए, वैसे मैं आपको बता दूं कि मैंने इस गाने के लिए कोई खास तैयारी नहीं की है, मेरे घर में ही जिम है और वहीं पर मैंने वर्कआउट करके खुद को इस गाने के लिए तैयार किया है और दर्शकों के साथ-साथ मैं भी अपने सॉन्ग की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.
हमने जब शान से उनकी और कुमार शानू की उस मुलाकात के बारे में पूछा जिसमें कुमार शानू, शान की काफी तारीफ कर रहे हैं तो शान ने हमें बताया कि ‘शानू दा कोरोना से बीमार थे और बिग बॉस में गए अपने बेटे जान कुमार शानू की वजह से थोड़ा परेशान थे. तो मैंने वही किया जो एक दोस्त को करना चाहिए, ये शानू दा का प्यार है कि वो मुझे इतना सम्मान देते हैं वरना मैंने तो ऐसा कुछ भी खास नहीं किया. मैंने बस अपना फर्ज निभाया क्योंकि मैं शानू दा को अपना बड़ा भाई मानता हूं.
देखें: आजतक LIVE TV
शान ने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘मैं आपको बता दूं कि जब कुमार शानू जी ठीक हो गए तो उन्होंने मेरे लिए अपने घर पर बिरयानी बनाई थीं, और वो इतनी अच्छी बिरयानी बनाते हैं कि मैंने अपनी भूख से भी ज्यादा बिरयानी खाई और उनके चेहरे पर सुकून देखकर मुझे काफी अच्छा लगा’.