scorecardresearch
 

'जिसे प्यार करो उसे दुनिया से छि‍पा कर रखो', रिलेशनशिप पर बोले सिद्धांत चतुर्वेदी

'गली बॉयज' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी डेटिंग लाइफ के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. अपननी नई फिल्म 'खो गए हम कहां' प्रमोट कर रहे सिद्धांत ने अब अपनी डेटिंग लाइफ पर दिल खोलकर बात की है और बताया कि इस मामले में उनका क्या फंडा है.

Advertisement
X
सिद्धांत चतुर्वेदी
सिद्धांत चतुर्वेदी

नेटफ्लिक्स की फिल्म 'खो गए हम कहां' के लिए यंग एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की खूब तारीफ की जा रही है. फिल्म में स्टैंड-अप कॉमेडियन के रोल में उनका काम बहुत पसंद किया जा रहा है. दोस्ती पर बेस्ड इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ अनन्या पांडे और आदर्श गौरव भी हैं. एक यंग मिलेनियल इमाद के किरदार में सिद्धांत का मोनोलॉग और जिंदगी की उलझनें समझने में उसके स्ट्रगल से लोग खूब रिलेट कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया और रिलेशनशिप के गणित पर बात करती फिल्म में काम कर रहे सिद्धांत, रियल लाइफ में अपनी रिलेशनशिप को दुनिया के सामने डिस्कस करने से बचते हैं. लेकिन पब्लिक में पैपराजी के कैमरे में कैद होने से नहीं हिचकिचाते. 

पब्लिक और प्राइवेट का बैलेंस 
इंडिया टुडे से एक खास बातचीत में सिद्धांत ने बताया कि वो अपना बैलेंस किस तरह बनाकर रखते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं साल में बहुत ज्यादा नहीं पैप किया जाता. आजकल आप मुझे प्रमोशंस की वजह से देख रहे हैं. दोस्तों के साथ पैप किया जाना अच्छा फील होता है क्योंकि उन्हें ये अच्छा लगता है. हाल ही में शाहरुख खान सर ने मुझे अपने घर पर पार्टी के लिए बुलाया, जिसके बारे में मैंने एक इंटरव्यू में भी बात की. ये एक तरह से पूरी गैंग लेकर चलने वाली फीलिंग है. मैं उन्हें (दोस्तों को) वो सबकुछ दे रहा हूं जो दे सकता हूं.' 

Advertisement

सिद्धांत ने कहा कि वो पैपराजी के सामने बहुत कम्फर्टेबल होते हैं, उनसे बात करते हैं क्योंकि उनका कम बहुत मुश्किल है. सिद्धांत ने कहा, 'आपने ही उन्हें बुलाया है और फिर ऐसे दिखाते हो कि, इन्हें किसने बुलाया? मुझे ये अजीब लगता है. मैं जब भी अवेलेबल होता हूं, फोटोज देना पसंद करता हूं क्योंकि वैसे भी मैं बहुत कम नजर आता हूं.' 

रिश्ते पर नजर लगने से डरते हैं सिद्धांत 
डेटिंग लाइफ को पब्लिक से पर्दे में रखने के मामले में सिद्धांत अपनी मम्मी की सलाह मानते हैं. उन्होंने बताया, 'रिलेशनशिप और डेटिंग लाइफ के बारे में बात करें तो मैं इसे (पब्लिक करना) बिल्कुल अवॉयड करता हूं क्योंकि ये दुनिया को दिखाने की चीज नहीं है. ये बस मेरे लिए है. और मेरी मम्मी कहती हैं- 'जिसको आप बहुत प्यार करते हो, छुपा के रखना चाहिए. नजर लग जाती है.' सिद्धांत फिलहाल अपनी नई फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. ये एक एक्शन एंटरटेनर होगी, जिसका शूट भोपाल में होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement