एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने चंद सालों में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. वे भले ही साल में ज्यादा फिल्में नहीं करती हैं मगर इसके बावजूद वे फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस के जरिए सभी का दिल जीतने में सफल रहती हैं. साल 2018 में श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. ये एक कॉमेडी हॉरर फिल्म थी. फिल्म की सफलता को देखते हुए अब इसे जापान में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. फिल्म जल्द ही जापान के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
श्रद्धा कपूर ने इस खुशखबरी को अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने लिखा- स्त्री जापान में रिलीज के लिए तैयार है. जापान में सोमवार को ये फिल्म रिलीज की जा रही है. सावधान रहें. फिल्म ने हाल ही में भारत में अपनी रिलीज के द साल पूरे कर लिए हैं. श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर फैंस से अपनी ये खुशी साझा की.
फिल्म की स्टारकास्ट को तो फैंस ने पसंद किया ही था इसके अलावा फिल्म के गानों को भी खूब पसंद किया गया था. फिल्म में अपने अनोखे अंदाज से श्रद्धा कपूर ने सबका दिल जीत लिया था. फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया स्त्री का रोल काफी रहस्यमई था और सही मायने में फिल्म में वही लीड रोल में थीं. सही मायने में तो ये भी मानना था कि फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित थी.
राजकुमार राव की एक्टिंग भी की गई थी पसंद
फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी अहम रोल में नजर आए थे. श्रद्धा का रोल फिल्म के अंत तक अपना सस्पेंस बरकरार रखता है और इससे ये अंदाजा तो लगाया ही जा चुका है कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज किया जाएगा. वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अब रणबीर कपूर के साथ लव रंजन के निर्देशन में बन रही फिल्म में नजर आएंगी.