scorecardresearch
 

Shamshera: 'कर्म से डकैत, धर्म से आजाद', इस दिन नजदीकी सिनेमाघरों में मिलने आ रहा है 'शमशेरा'

यश राज फिल्म्स के बैनर तले बने इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने संभाला है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब फैन्स बस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए रणबीर ने घुड़सवारी सीखी है.

Advertisement
X
शमशेरा
शमशेरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 22 जुलाई को रिलीज होगी 'शमशेरा'
  • पहले 18 मार्च थी रिलीज डेट
  • रणबीर ने फिल्म के लिए सीखी घुड़सवारी

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर के फैन्स के लिए खुशखबरी है. फिल्म 'शमशेरा' का टीजर रिलीज हो गया है. इसके साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें तीनों ही सितारे एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. यूट्यूब पर मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी करते हुए बताया है कि यह 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

जारी किया टीजर
टीजर की शुरुआत होती है संजय दत्त की आवाज से. वह ढेर सारी बिछी तलवारों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं. इसके बाद आती हैं वाणी कपूर और फिर रणबीर कपूर. हालांकि, इस फिल्म से रणबीर कपूर के अलावा किसी का भी लुक जारी नहीं किया गया है. कुछ महीनों पहले रणबीर कपूर के लुक में देखा गया था कि उनके लंबे बाल होते हैं. आंखों में गुस्सा भरा नजर आता है और चेहेर पर तेज भी दिखाई देते है. फिल्म पहले तो 18 मार्च 2022 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन टीजर के साथ मेकर्स ने बताया है कि यह फिल्म अब 22 जुलाई 2022 में रिलीज होगी. 

यश राज फिल्म्स के बैनर तले बने इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने संभाला है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब फैन्स बस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए रणबीर ने घुड़सवारी सीखी है. फिल्म में शमशेरा और बाली के रूप में रणबीर का डबल रोल नजर आएगा. इस फिल्म के एक सीन में संजय दत्त के रोल (शुद्ध सिंह) के साथ घोड़े पर सवार होकर एक टकराव का दृश्य है, जिसमें एक ट्रेन्ड हॉर्स राइडर की डिमांड है. इसलिए रणबीर कपूर ने अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए कुछ दिनों के लिए घुड़सवारी सीखी है. 80 घोड़ों के बीच एक फाइट सीक्वेंस में रणबीर अच्छे से शूट करने में कामयाब रहे हैं.

Advertisement

'लंबे बाल, चेहरे पर तेज', Ranbir Kapoor के बर्थडे पर 'शमशेरा' का नया लुक OUT

रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म सन 1800 की पृष्ठभूमि पर बनी है. इसमें डकैत अपने अधिकारों के लिए अंग्रेजों से लड़ते दिखाई देंगे. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement