scorecardresearch
 

शाहरुख खान की शर्टलेस फोटो के कायल हुए फैंस, बोले 'खतरनाक'

अक्सर कैजुअल और रैंडम क्ल‍िक्स शेयर करने वाले शाहरुख अब अपनी लेटेस्ट फोटोशूट में एकदम अलग अंदाज में नजर आए. उनकी यह शर्टलेस तस्वीर इंटरनेट पर सनसनी मचा रही है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डब्बू रत्नानी के फोटोशूट से शाहरुख की फोटो रिवील
  • शर्टलेस अंदाज में कमाल के नजर आए शाहरुख
  • फैंस ने जमकर की एक्टर की तारीफ

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान यूं ही नहीं किंग ऑफ रोमांस कहे जाते हैं. 29 साल पहले बॉलीवुड में कदम रखने वाले शाहरुख का चार्म आज भी कायम है. एक्टर अब 56 साल के हो गए हैं लेक‍िन उनके दीदार के लिए आज भी लोग तरसते हैं. अक्सर कैजुअल और रैंडम क्ल‍िक्स शेयर करने वाले शाहरुख अब अपनी लेटेस्ट फोटोशूट में एकदम अलग अंदाज में नजर आए. उनकी यह शर्टलेस तस्वीर इंटरनेट पर सनसनी मचा रही है. 

फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के फोटोशूट से अब तक कई स्टार्स की उम्दा फोटोज देखने को मिली है. अब शाहरुख की शर्टलेस फोटो ने फैंस में जबरदस्त बज बनाया हुआ है. इस मोनोक्रोम तस्वीर में एक्टर ट्र‍िम्ड बियर्ड किए नजर आ रहे हैं. उनका यह क्लोजअप शॉट कमाल का है. 

'आपकी बढ़ती उम्र को देख दुख होता है', कोंकणा सेन ने यूजर को दिया मजेदार जवाब

फैंस ने बांधे तारीफों के पुल 

फैंस दिल खोलकर शाहरुख की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'वो अनमोल रत्न है.' दूसरे ने लिखा 'कहां छ‍िपा के रखे थे ये पिक्चर'. एक और यूजर ने लिखा 'God कोई शब्द नहीं खतरनाक'. अन्य ने डब्बू को लिखा 'आपने धमाका कर दिया है'. एक ने शाहरुख की उम्र के मद्देनजर लिखा 'अचानक ये इतने यंग और फ्रेश लग रहे हैं.'  इसी तरह से फैंस ने शाहरुख की तारीफों के पुल बांधे हैं. 

Advertisement

अनुष्का को देख क्लीन बोल्ड हुए विराट कोहली, बोले 'चांद सा रोशन चेहरा' 

पठान के लिए फैंस एक्साइटेड 

वर्कफ्रंट पर शाहरुख खान जल्द ही पठान में नजर आने वाले हैं. पिछली बार 2018 में फिल्म जीरो में काम करने के बाद शाहरुख ने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया था. तीन साल तक कोई फिल्म नहीं करने पर फैंस उन्हें दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर देखने को बेताब थे. अब पठान की अनाउंसमेंट के बाद फैंस शाहरुख को जल्द से जल्द पर्दे पर देखना चाहते हैं. इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीप‍िका पादुकोण, जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं.  

 

Advertisement
Advertisement