scorecardresearch
 

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office: Shahid Kapoor की फिल्म ने 5वें दिन किया कमाल, सोमवार से भी ज्यादा मंगलवार की कमाई

ऐसा बहुत कम ही होता है कि फिल्में सोमवार से ज्यादा कलेक्शन मंगलवार को करें, और वो भी तब जब इस दिन कोई बड़ा इवेंट या छुट्टी न हो. 'गदर 2', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने सोमवार से ज्यादा कलेक्शन मंगलवार को किया था.

Advertisement
X
शाहिद कपूर, कृति सेनन
शाहिद कपूर, कृति सेनन

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' थिएटर्स में जनता का दिल जीत रही है. एक इंसान और रोबोट की लव स्टोरी लेकर आई ये फिल्म वैलेंटाइन्स वीक में परफेक्ट एंटरटेनर साबित हो रही है. 

शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ठीकठाक रिव्यूज के साथ आई. फिल्म की कॉमेडी और दोनों एक्टर्स की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई. दिसंबर से ही थिएटर्स में आ रहीं सीरियस फिल्मों के बीच शाहिद और कृति की रोमांटिक-कॉमेडी एक फ्रेशनेस लेकर आई है. 

जनता को फिल्म काफी मजेदार लग रही है और इसीलिए वर्ड ऑफ माउथ भी पॉजिटिव है. इस पॉजिटिव माहौल का फायदा फिल्म की कमाई को खूब हो रहा है. दमदार वीकेंड कलेक्शन के बाद 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' सोमवार को भी टिकी रही. अब रिपोर्ट्स बताती हैं कि मंगलवार को तो फिल्म ने कमाल ही कर दिया है. 

5वें दिन फिल्म का धमाल 
'तेरी बातों ने ऐसा उलझा जिया' पहले वीकेंड में ऑलमोस्ट 28 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन के साथ एक सॉलिड टोटल जुटा लिया. सोमवार को फिल्म का असली टेस्ट होना था, जिसे इसने 3.65 करोड़ के दमदार कलेक्शन के साथ पास कर लिया. 4 दिन में फिल्म ने करीब 31 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन कर लिया. 

Advertisement

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 5वें दिन 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने शानदार कमाई की है. मंगलवार को फिल्म ने सोमवार से भी ज्यादा कलेक्शन किया है. अनुमान कहता है कि शाहिद-कृति की फिल्म ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 3.85 करोड़ कमाए हैं. 

इस साल पहली फिल्म ने किया है ये कमाल 
बॉक्स ऑफिस के ट्रेंड्स में ऐसा बहुत कम ही होता है कि फिल्में सोमवार से ज्यादा कलेक्शन मंगलवार को करें, और वो भी तब जब इस दिन कोई बड़ा इवेंट या छुट्टी न हो. 'गदर 2', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने सोमवार से ज्यादा कलेक्शन मंगलवार को किया था. 

2024 में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ऐसा करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म के मेकर्स ने वैलेंटाइन्स वीक को देखते हुए टिकट पर एक खास ऑफर अनाउंस किया था. 12 फरवरी से 14 फरवरी तक फिल्म का एक टिकट बुक करने पर दूसरा फ्री है. इस ऑफर के बावजूद फिल्म की कमाई बढ़ना ये बताता है कि शाहिद-कृति की फिल्म देखने अब ज्यादा से ज्यादा लोग थिएटर्स पहुंच रहे हैं. 

इस हिसाब से वैलेंटाइन्स डे के दिन 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और भी सॉलिड जंप ले सकती है. वैलेंटाइन्स वीक और टिकट के ऑफर ने शाहिद और कृति की फिल्म को हफ्ते के बीच में दमदार बना दिया है जो इसे थिएटर्स में लंबा चलाने में मदद करेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement