
90s वाले दौर के बॉलीवुड फैन्स को कल सोशल मीडिया पर एक बड़ा नॉस्टैल्जिया भरा मोमेंट देखने को मिला. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सलमान खान और रवीना टंडन बड़े मजेदार अंदाज में बातचीत करते नजर आए. पहले सलमान ने रवीना के साथ अपनी फिल्म 'पत्थर के फूल' के एक बेहद पॉपुलर गाने 'तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ' के लिरिक्स लिखे. इन लिरिक्स को अंत में ट्विस्ट करते हुए उन्होंने रवीना से कहा कि वो कुछ नया कर रही हैं, और उन्हें बताया भी नहीं!
रवीना ने उसी गाने के लिरिक्स को घुमाते हुए सलमान को जवाब दिया कि अब वो पटना जाकर तन्वी शुक्ला बन गई हैं और वो उनका स्वागत जरूर करें. दरअसल, सलमान इस पोस्ट के जरिए रवीना की नई वेब सीरीज 'पटना शुक्ला' प्रमोट कर रहे थे.

सलमान और रवीना 90s के दौर में बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक थे. इसलिए जाहिर सी बात है कि जब ये दोनों सोशल मीडिया पर इस तरह बैन्टर करते नजर आए तो फैन्स बड़े खुश हुए. जिस गाने के लिरिक्स का दोनों ने यूज किया वो भी अपने दौर का बहुत पॉपुलर और चटपटा गाना है. लेकिन दोनों एक्टर्स ने अपनी जिस फिल्म को याद किया उससे इन दोनों की यादें बहुत ज्यादा मजेदार नहीं रही थीं. आज भले सलमान और रवीना अपना दोस्ताना दिखा रहे हों, मगर उस फिल्म 'पत्थर के फूल' के शूट पर, दोनों की इक्वेशन फूलों से ज्यादा पत्थरों से भरी थी. और ये बात खुद रवीना ने बताई थी.
जब जमकर लड़ते थे सलमान और रवीना
कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया था कि कैसे 'पत्थर के फूल' के शूट पर वो और सलमान बच्चों की तरह लड़ते रहते थे. ये रवीना की डेब्यू फिल्म भी थी. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा था, 'हम एक ही क्लास के दो बच्चों की तरह थे, जो किसी भी बात पर लड़ने के लिए तैयार थे.'

रवीना ने आगे बताया, 'मैं साढ़े सोलह साल की थी और सलमान भी 23 के रहे होंगे. हम दोनों बहुत जिद्दी थे. सलमान और मैं स्वभाव के मामले में एक जैसे हैं, और हम ऑलमोस्ट एक ही घर में बड़े हुए हैं क्योंकि मेरे डैड और सलीम अंकल (सलमान के पिता) साथ में काम करते थे. ये ऐसा था जैसे हम घर की अपनी लड़ाई यहां पर कंटीन्यू कर रहे थे. हम पूरी फिल्म में लड़ते रहे थे और सलमान ने कहा था- मैं अब उसके साथ कभी काम नहीं करूंगा.'
लड़ने के बाद फिर साथ में किया काम
'पत्थर के फूल' 1991 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के शूट पर भले सलमान ने रवीना के साथ दोबारा काम न करने की कसम खाई हो, मगर दोनों ने 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में फिर से साथ काम किया. इस फिल्म में डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने सलमान और रवीना को एक दूसरे के अपोजिट कास्ट किया था.
रवीना की बात करें तो अपने करियर की दूसरी पारी में वो जमकर काम कर रही हैं. बड़े पर्दे पर वो 'KGF चैप्टर 2' जैसी बड़ी फिल्म में नजर आई थीं. ओटीटी पर भी रवीना बहुत एक्टिव हैं. उनके पिछले शोज 'अरण्यक' और 'कर्मा कॉलिंग' को काफी पसंद किया गया. अब वो जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'पटना शुक्ला' में नजर आएंगी.