scorecardresearch
 

'राधे' के सीटी मार गाने पर मेडिकल स्टाफ का जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

कोरोना के मुश्क‍िल समय पर डॉक्टर्स और मेड‍िकल स्टाफ मरीजों की जिंदगी बचाने में लगे हुए हैं. ऐसे में उनका ये वीड‍ियो अपने आप में एक बहुत बड़ा पॉज‍िट‍िव मैसेज है.

Advertisement
X
सलमान-द‍िशा, मेड‍िकल स्टाफ (सीटी मार गाने पर डांस करते हुए)
सलमान-द‍िशा, मेड‍िकल स्टाफ (सीटी मार गाने पर डांस करते हुए)

सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई 13 मई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को यूएई के थ‍िएटर्स समेत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया. फैंस जिस तरह का रिएक्शन फिल्म राधे को दे रहे हैं, उससे पहले फिल्म के गाने को लेकर भी काफी बज बना हुआ था. फिल्म का एक गाना सीटी मार काफी पॉपुलर हुआ. अब इस गाने पर मेड‍िकल स्टाफ ने भी डांस कर कोरोना टाइम में पॉज‍िट‍िव‍िटी का मैसेज दिया है. यह वीड‍ियो काफी वायरल हो रहा है. 

दिशा पाटनी के फैनपेज पर यह वीड‍ियो शेयर किया गया था. सीटी मार गाने पर झूमते मेड‍िकल स्टाफ के इस वीड‍ियो को देख दिशा ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- 'Wow! हमारे असली हीरोज'. बात करें वीड‍ियो की, तो इसमें मेड‍िकल स्टाफ का एक ग्रुप सीटी मार गाने के मैंडोल‍िन (गाना बजाने का इंस्ट्रूमेंट) कवर पर शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. सभी मेड‍िकल स्टाफ हॉस्प‍िटल के कॉरीडोर में अपने यून‍िफॉर्म पहने, मास्क लगाए गाने पर सलमान के स‍िग्नेचर स्टेप करते देखे जा सकते हैं. 

कोरोना के मुश्क‍िल समय पर डॉक्टर्स और मेड‍िकल स्टाफ मरीजों की जिंदगी बचाने में लगे हुए हैं. ऐसे में उनका ये वीड‍ियो अपने आप में एक बहुत बड़ा पॉज‍िट‍िव मैसेज है. 

रश्मि देसाई संग राहुल वैद्य का नया प्रोजेक्ट, खूबसूरत फोटोज शेयर कर बताया कब होगा रिलीज

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team Disha (@teamdishap)

द‍िशा पाटनी इंस्टा स्टोरी

यूएई में राधे ने पहले दिन कमाए इतने 

फिल्म पर चर्चा करें तो इसमें सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं. फिल्म में टीवी एक्टर गौतम गुलाटी ने भी विलेन का अहम किरदार निभाया है. फिल्म को यूएई में थिएटर्स की 50% क्षमता के साथ रिलीज किया गया. यहां ओपनिंग डे पर राधे ने 379,000 अमरीकी डॉलर जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 2  करोड़ रुपये है.


 

Advertisement
Advertisement