बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इंडस्ट्री की सबसे चहेती स्टार किड्स में से एक हैं. यह यंग एक्ट्रेस सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. हालांकि, सैफ और अमृता के अलग होने के बाद सारा अपनी मां के साथ रहीं, लेकिन वह पिता सैफ के साथ भी काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं. सैफ अली खान की दो बहने हैं, सोहा अली खान और सबा अली खान. सबा अली खान फिल्म इंडस्ट्री और लाइमलाइट से खुद को काफी दूर रखती हैं. वह पेशे से जूलरी डिजाइनर हैं.
सबा ने शेयर की सारा के बचपन की फोटो
सबा अली खान पटौदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैन्स को परिवार की पुरानी तस्वीरें दिखाकर इंप्रेस करती हैं. सबा अक्सर भाई सैफ, बहन सोहा और सैफ के बच्चों सारा और इब्राहिम अली खान की पुरानी फोटोज शेयर करती हैं. इसके अलावा वह मां शर्मिला टैगोर और करीना के बेटे तैमूर की भी कुछ अनदेखी फोटोज शेयर करती हैं. इस बार सबा ने सारा अली खान के बचपन की फोटो शेयर की है. सारा अली खान कैमरे में काफी क्यूट एक्स्प्रेशन्स देती नजर आ रही हैं.
सबा ने लिखा यह कैप्शन
सबा ने कैप्शन में लिखा, "मुझे बताओ, यह कौन है? बहुत आसान है, मैंने यह फोटो क्लिक की है." फैन्स भी सबा की इस फोटो पर रिएक्ट कर रहे हैं. सबा का शुक्रिया अदा करते हुए सारा के क्यूट एक्स्प्रेशन्स की तारीफ कर रहे हैं.
गौरतलब है कि सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष संग फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी. इनकी कुछ समय पहले वरुण धवन संग फिल्म 'कुली नं 1' रिलीज हुई थी, जिसे फैन्स और क्रिटिक्स से काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला.