सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने हाल ही में आरजे सिद्धार्थ कनन के शो पर आए. शो में उन्होंने कई ऐसे शॉकिंग खुलासे किए जिसे सुनना भी मुश्किल है. वो उस वक्त को याद कर इमोशनल हो गए. रिलेशनशिप, धोखा, पर्सनल लाइफ पर रोहित वर्मा ने कई राज खोले. रोहित वर्मा ने बताया कि जब वह महज 8 साल के थे तो उनके अंकल ने उनका रेप किया था.
फैशन डिजाइनर ने बताया पूरा किस्सा
रोहित वर्मा ने बताया कि यह अंकल उनके घर काफी आते-जाते थे. करीब 3-4 साल तक ये चीजें उनके साथ चलती रहीं. रोहित वर्मा को अपनी मां को यह सब बताने में काफी डर लगा था. अंकल, रोहित वर्मा को साड़ी पहनाते थे और हॉट वैक्स उनपर डालते थे. उन्हें शारीरिक तौर पर अब्यूज करते थे. रोहित वर्मा ने कहा कि मैं एक पढ़े-लिखे परिवार से ताल्लुक रखता हूं. मैं पढ़ाई में कुछ खास अच्छा नहीं था. घर पर मुझे काफी बुली किया जाता था. मैं नहीं जानता था कि मेरी सेक्शुअलिटी क्या है और मैं क्यों महिलाओं की तरह महसूस करता हूं. शायद बचपन में मेरा रेप हुआ, इसलिए भी.
उस समय हम अपने पेरेंट्स से इतना अच्छा बॉन्ड नहीं रखते थे, जितना आज के समय में रखते हैं. ये सभी चीजें हम उन्हें बताने में काफी झिझक महसूस करते थे. मैंने भी किया. मैंने अंकल वाली बात किसी के साथ शेयर नहीं की, क्योंकि मैं जानता था कि कोई मेरी बात पर यकीन नहीं करेगा. मेरे रियल अंकल मेरे साथ घिनौना काम करते थे और मैं केवल 8 साल का था. वह मुझे साड़ी पहनाते थे, हॉट वैक्स लगाते थे, इंजेक्शन्स रखते थे, वह सारे घिनौने काम मेरे साथ किया करते थे.
बॉयफ्रेंड ने करवचौथ के दिन दिया धोखा
रोहित वर्मा ने आगे कहा कि मैं यह सब अपनी मां को बताने में झिझक रहा था, क्योंकि मेरे अंकल ने मेरे से कहा था कि मेरी बात पर कोई यकीन नहीं करेगा. यह सबकुछ 3-4 साल तक चलता रहा. मैंने यह बात किसी को नहीं बताई. फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने यह भी बताया कि किस तरह सुपरस्टार मेल बॉयफ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया.
रोहित वर्मा ने कहा कि मैंने उसके लिए करवा चौथ का व्रत रखा और जब व्रत खोलने की बारी आई तो वह आया ही नहीं. मैंने अपने सिक्थ सेंस पर विश्वास रखा और डिस्को में गया. वहां, मैंने उसे किसी दूसरी लड़की के साथ देखा. हाल ही में रोहित वर्मा पर करण मेहरा ने केस दर्ज कराया है. करण की इमेज बर्बाद करने में रोहित वर्मा का हाथ है, ऐसा एक्टर का कहना है.