scorecardresearch
 

42 दिनों की शूटिंग के बाद पूरा हुआ खतरों के खिलाड़ी का शूट, रोहित शेट्टी ने लिखा पोस्ट

सिंघम डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों और रियल जिंदगी में भी रफ एंड टफ नेचर की वजह से पहचाने जाते हैं. रोहित कलर्स के एडवेंचरस रियेलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को एक लंबे समय से होस्ट भी कर रहे हैं. शो से रोहित का लगाव काफी ज्यादा है. सीजन के आखिरी शूट के दिन पोस्ट के जरिए उनका इमोशनल सामने आया.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित शेट्टी इस सीजन को मानते हैं एक्स्ट्रा स्पेशल
  • केप टाउन से शूटिंग पूरी कर वापस लौटी टीम

बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी शो से एक लंबे समय से जुड़े हैं. रोहित के महज अब एक शो नहीं बल्कि इमोशन जुड़ चुका है. इस कोरोना काल के बावजूद शो की शूटिंग बिना किसी रूकावट के पूरी हो चुकी है. 42 दिन की शूटिंग पूरी करने के बाद कंटेस्टेंट समेत पूरी क्रू वापसी की तैयारी में है.

इसी बीच शूटिंग की समाप्ति पर रोहित शो के दौरान अपने एक्स्पीरियंस और इस सीजन के एक्स्ट्रा स्पेशल खासियत को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. अपनी तस्वीर शेयर करते हुए रोहित ने लिखा है 42 दिनों की शूटिंग फाइनली खत्म हो गई है. साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों के हिम्मत और पक्के इरादे की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हर तरह की परिस्थिति में अपना बेस्ट दिया है.

वर्जिनिटी खोने की सही उम्र क्या है? मां से आलिया कश्यप ने पूछा सवाल, मिला ये जवाब

शहनाज गिल ने स्टाफ मेंबर से उतरवाई हील्स, ट्रोल्स बोले- कितना एटिट्यूड है इसमें

तो इस वजह से है यह सीजन एक्स्ट्रा स्पेशल

रोहित लिखते हैं, 42 दिन, लंबी, क्रेजी और एक्शन पैक्ड जर्नी अब बस खत्म होने के कगार पर है. हालांकि यह सीजन एक्स्ट्रा स्पेशल रहा. एक ओर जहां पूरा विश्व एक डर के साये में हैं, ऐसे में पूरे कंटेस्टेंट, स्टंट टीम, क्रू मेंबर्स और चैनल ने इस विषम परिस्थिति में भी अपनी हिम्मत और पक्के इरादे का परिचय देते हुए शो को सक्सेसफुल बनाया है. मैं उपरवाले का दिल से शुक्रियाअदा करता हूं कि हम बिना किसी मुसीबत के इस सीजन को पूरा कर पाए हैं. मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमने इस शो को अलग लेवल पर पहुंचा दिया और अब इस एडवेंचरस जर्नी को आपके संग शेयर करने के लिए खासा उत्सुक हूं. केप टाउन से अलविदा और मुंबई की वापसी को तैयार. खतरों की खिलाड़ी जल्द ही आ रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement