scorecardresearch
 

जेनेलिया को लगी चोट, रितेश देशमुख कर रहे सेवा, शेयर किया वीडियो

वीडियो के कैप्शन में जेनेलिया ने लिखा, "मुझे उस इंसान की जरूरत है जो मेरे बुरे से बुरे वक्त में भी मुझे प्यार कर सके." वीडियो के बैकग्राउंड में भी यही गाना बज रहा है और वीडियो में जेनेलिया इसी गाने पर लिपसिंक करती दिखाई पड़ रही हैं.

Advertisement
X
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा का हाथ बीते दिनों स्केटिंग सीखने के दौरान टूट गया था. इसके बाद से वह तमाम कामों में अपने पति रितेश देशमुख की मदद ले रही हैं. हालांकि जेनेलिया इन पलों को भी खुलकर जी रही हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके पति रितेश जेनेलिया की पोनी टेल बांधते नजर आ रहे हैं.

वीडियो के कैप्शन में जेनेलिया ने लिखा, "मुझे उस इंसान की जरूरत है जो मेरे बुरे से बुरे वक्त में भी मुझे प्यार कर सके." वीडियो के बैकग्राउंड में भी यही गाना बज रहा है और वीडियो में जेनेलिया इसी गाने पर लिपसिंक करती दिखाई पड़ रही हैं. वह एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं और उनके हाथ में प्लास्टर लगा हुआ है. पीछे खड़े रितेश उनकी चोटी बांधते दिखाई पड़ रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

चोटी बंध जाने के बाद जेनेलिया रितेश को एक हग करती हैं और फिर एक्टर वहां से चले जाते हैं. जेनेलिया द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को कुछ ही घंटे में चाल लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बहुत से लोगों ने कॉमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. अधिकतर लोगों ने हर्ट और फायर इमोजी बनाकर अपने इमोशन्स शेयर किए हैं.

Advertisement

स्केटिंग के दौरान गिर पड़ी थीं जेनेलिया
बीते दिनों जेनेलिया ने वो वीडियो भी शेयर किया था जिसमें गिरने के चलते उनके हाथ में चोट लगी थी. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें जेनेलिया गाने पर लिपसिंक करती दिख रही हैं और साथ ही इसके साथ एडिट किए गए वीडियो में आप उन्हें स्केटिंग करने के दौरान गिरते हुए भी देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement