scorecardresearch
 

रणवीर ने शेयर की सर्कस टीम की फोटो, लिखा- सबके लाडले, दुलारे वरुण शर्मा हैप्पी बर्थडे

फिल्म सर्कस के हीरो रणवीर सिंह ने इस मौके पर एक बढ़िया फोटो शेयर किया है. वरुण शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए रणवीर ने सर्कस के सेट्स से कैंडिड फोटो शेयर की. इस फोटो में रणवीर सिंह के साथ वरुण धवन, वरुण शर्मा, रोहित शेट्टी, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस को देखा जा सकता है. सभी साथ में बैठकर हंस रहे हैं. 

Advertisement
X
पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, रोहित शेट्टी, वरुण शर्मा, वरुण धवन, रणवीर सिंह
पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, रोहित शेट्टी, वरुण शर्मा, वरुण धवन, रणवीर सिंह

फिल्म फुकरे से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले वरुण शर्मा ने 4 फरवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. वरुण इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में काम कर रहे हैं. ऐसे में डायरेक्टर रोहित शेट्टी और फिल्म सर्कस की कास्ट ने वरुण शर्मा के जन्मदिन को खास बनाया. डायरेक्टर शेट्टी ने वरुण के लिए स्पेशल केक मंगवाया. वरुण के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए वरुण धवन भी फिल्म के सेट्स पर पहुंचे. 

रणवीर सिंह ने शेयर की कैंडिड फोटो 

फिल्म सर्कस के हीरो रणवीर सिंह ने इस मौके पर एक बढ़िया फोटो शेयर किया है. वरुण शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए रणवीर ने सर्कस के सेट्स से कैंडिड फोटो शेयर की. इस फोटो में रणवीर सिंह के साथ वरुण धवन, वरुण शर्मा, रोहित शेट्टी, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस को देखा जा सकता है. सभी साथ में बैठकर हंस रहे हैं. 

रणवीर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''सबके लाडले, दुलारे वरुण शर्मा को जन्मदिन की बधाई. सर्कस के सेट पर जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े जैसे कुछ क्रेजी लोगों के साथ बेहतरीन समय गुजरा. सबसे बड़ा शुक्रिया बॉसमैन रोहित शेट्टी को, जिन्होंने हमें शानदार केक पार्टी दी, वो भी खास मेहमान दूल्हे राजा वरुण धवन के साथ.

शेक्सपियर के नाटक पर आधारित है फिल्म सर्कस 

Advertisement

बता दें कि रोहित शेट्टी की यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के क्लासिक नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' पर आधारित है. ऐसे में एक बार फिर दर्शकों को रोहित शेट्टी स्टाइल की कॉमेडी देखने को मिलेगी. रणवीर सिंह इससे पहले रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिम्बा में नजर आए थे. साथ ही रणवीर, रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में लीड रोल अक्षय कुमार ने निभाया है. रणवीर ने इसमें कैमियो किया है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

रणवीर के पास है प्रोजेक्ट्स की लाइन 

रणवीर सिंह के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. डायरेक्टर कबीर खान की बनाई यह फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत पर आधारित है. 83 फिल्म को अप्रैल 2020 में रिलीज होना था, मगर कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. इसके अलावा रणवीर, फिल्म जयेशभाई जोरदार में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर कर रहे हैं. यशराज बैनर तले बन रही फिल्म में अर्जुन रेड्डी फेम एक्ट्रेस शालिनी पांडे फीमेल लीड रोल में हैं. 

 

Advertisement
Advertisement