scorecardresearch
 

राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म में नजर आएंगी 'स्त्री', बताया कैसा होगा रोल

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए फ्लोरा सैनी कहती हैं, इस फिल्म में मैं एक्टर मानव कौल की बीवी का रोल प्ले कर रहीं हूं, जो फिल्म में इंस्पेक्टर का रोल निभा रहे हैं. लेकिन इतना तो तय है कि जब आप मेरा किरदार देखेंगे तो आपको वाकई बड़ा मजा आएगा.'

Advertisement
X
मानव कौल, फ्लोरा सैनी और राम गोपाल वर्मा
मानव कौल, फ्लोरा सैनी और राम गोपाल वर्मा

राम गोपाल वर्मा की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 12 'O' Clock आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. राम गोपाल वर्मा काफी अरसे बाद कोई हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं और इसे लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में जहां एक तरफ मिथुन चक्रवर्ती, आशीष विद्यार्थी, मकरंद देशपांडे, मानव कौल और अली अजसर जैसी मंझे हुए कलाकार हैं तो वहीं एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी का भी अहम रोल है.

मानव कौल की पत्नी का रोल निभा रहीं फ्लोरा

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए फ्लोरा सैनी कहती हैं, ‘फिलहाल अपने किरदार के बारे में मैं आपको ज्यादा तो नहीं बता सकती. लेकिन इतना जरुर बता सकती हूं कि इस फिल्म में मैं एक्टर मानव कौल की बीवी का रोल प्ले कर रहीं हूं, जो फिल्म में इंस्पेक्टर का रोल निभा रहे हैं. लेकिन इतना तो तय है कि जब आप मेरा किरदार देखेंगे तो आपको वाकई बड़ा मजा आएगा ’.

भूतों के बारे में बात करते हुए फ्लोरा सैनी का कहना है कि ‘दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो भूतों में यकीन नहीं करते हैं, क्योंकि वो इस संसार को विज्ञान की नजर से देखते हैं. लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो भूतों-प्रेतों पर यकीन करते हैं और ऐसे ही लोगों में मैं भी आती हूं, जो भूतों-प्रेतों पर यकीन करते हैं, मुझे लगता है कि दुनिया में आदृश्य शक्तियां होती हैं.'

Advertisement

कैसे पड़े फ्लोरा सैनी के इंडस्ट्री में दो नाम?

फिल्म इंडस्ट्री के लोग फ्लोरा सैनी को आशा सैनी के नाम से भी जानते हैं. अपने दो नामों की मिस्ट्री के बारे में बात करते हुए फ्लोरा कहती हैं कि ‘’मेरे मां-बाप ने तो मेरा नाम फ्लोरा ही रखा था, लेकिन ये दूसरा नाम मुझे साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने दिया है. दरअसल मैंने अपने करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से की थी और मेरी पहली ही फिल्म के निर्माता ने मेरा नाम बदलकर आशा सैनी कर दिया था, तब लेकर आजतक साउथ इंडस्ट्री में लोग मुझे आशा सैनी के नाम से ही जानते हैं. सच कहूं तो मुझे उस नाम से कोई दिक्कत भी नहीं है क्योंकि एक कलाकार तो सिर्फ दर्शकों का प्यार चाहता है फिर चाहे आप उसे किसी भी नाम से बुलाएं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Flora Saini (@florasaini)

देखें: आजतक LIVE TV 

बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो फ्लोरा सैनी ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री में स्त्री के भूत का रोल निभाया था. फ्लोरा स्त्री नाम की चुड़ैल बनी थीं, जो मर्दो को उठाकर ले जाती हैं. अपने इस काम के लिए उन्हें तारीफ भी मिली थी. हालांकि उनका रोल इतना अलग था कि कोई उन्हें पहचान ही नहीं पाया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement