scorecardresearch
 

राजपाल ने सुनाए बचपन के मजेदार किस्से, एक्टर ने बताई नाम बदलने की वजह

बॉलीवुड में वैसे तो कई सारे कलाकार हैं, लेकिन कुछ कलाकार ऐसे हैं जिनका छोटा सा रोल भी दर्शकों का दिल जीत लेता है और ऐसे ही शानदार एक्टर हैं राजपाल यादव. राजपाल यादव की जबरदस्त कॉमेडी हमेशा की दर्शकों को हंसाने में कामयाब रही है, लेकिन अब जो काम राजपाल यादव ने किया है उसे सुनकर आपका प्यार उनके लिए और ज्यादा बढ़ने वाला है.

Advertisement
X
राजपाल यादव
राजपाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजपाल यादव ने नाम बदलने की बताई वजह
  • राजपाल यादव ने शेयर की बचपन की यादें

बॉलीवुड में वैसे तो कई सारे कलाकार हैं, लेकिन कुछ कलाकार ऐसे हैं जिनका छोटा सा रोल भी दर्शकों का दिल जीत लेता है और ऐसे ही शानदार एक्टर हैं राजपाल यादव. राजपाल यादव की जबरदस्त कॉमेडी हमेशा की दर्शकों को हंसाने में कामयाब रही है, लेकिन अब जो काम राजपाल यादव ने किया है उसे सुनकर आपका प्यार उनके लिए और ज्यादा बढ़ने वाला है. जैसा कि आप जानते हैं कि राजपाल यादव ने अपना नाम बदल लिया है और अब उनके नाम के बीच में उनके पिता नौरंग जी का नाम भी शामिल हो गया है.

राजपाल यादव ने नाम बदलने की बताई वजह 
आजतक से बात करते हुए राजपाल यादव ने ना सिर्फ अपने नाम बदलने की वजह बताई बल्कि हमसे अपने बचपन के कुछ ऐसे किस्से भी शेयर किए जो उन्होंने पहले कभी किसी से भी शेयर नहीं किए थे.

राजपाल यादव कहते हैं कि ’16 मार्च को मैं 50 साल का हो गया हूं, इस बार अपने जन्मदिन पर मैंने अपनी पत्नी राधा से कहा कि मैंने 50 साल तक अपना जीवन जैसे जीना था जी लिया, अब आगे का जीवन मैं अपने पिता जी को समर्पित करना चाहता हूं और आज से मैं अपने नाम के बीच में पिता जी का नाम लगाउंगा, आप यकीन मानिए कि ऐसा करने के बाद मुझे फिर से छोटे बच्चे जैसी एक्साइटमेंट हो रही है.’

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि ‘अगर आपको याद हो तो बहुत पहले एक सीरियल आता था मुंगेरी लाल के हसीन सपने, इस सीरियल के कुछ सालों के बाद एक और सीरियल बना था, जिसका नाम था मुंगेरीलाल के भाई नौरंगीलाल, जिसमें मुझे नौरंगी की भूमिका में रखा गया था, उस वक्त भी मुझे मेरे पिता का नाम सीरियल में मिला था, और इसलिए आज भी वो सीरियल मेरे दिल के बेहद करीब है.’

राजपाल यादव ने शेयर की बचपन की यादें 
बचपन की यादों को शेयर करते हुए राजपाल यादव कहते हैं (हंसते हुए) ‘मुझे आज भी याद है कि जब मैं कक्षा 4 में पढ़ता था तब तो मैं और मेरे दोस्त गांव में एक पेड़ से फल खाने जाया करते थे, उस वक्त दो पेड़ साथ में लगे थे. तो हम लोग छोटे वाले पेड़ की मदद से बड़े वाले पेड़ पर चढ़ा करते थे, तो एक दिन हम 3 दोस्त फल खाने गए, अब मेरे दोनों दोस्त तो बड़े वाले पेड़ पर चढ़ गए लेकिन जब मैंने छोटे से पेड़ से बड़े पेड़ पर चढ़ने की कोशिश की तो तेज हवा के चलते मेरा पैर उस पेड़ के बीच में फंस गया और मैं हवा में 20 फीट ऊंचा उल्टा लटक गया. मुझे उल्टा लटके देख मेरे दोस्त तेजी से भागकर गांव में गए और मेरे पिता जी को बुलाकर ले आए. मेरे पिता जी ने मुझे नीचे उतारने से पहले 1 चांटा खींचकर लगाया और कहा कि और लटको पेड़ पर तो ये मेरे जीवन का सबसे मजेदार वाक्या था.’

Advertisement

आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?

राजपाल यादव कहते हैं कि ‘पिता की डांट बच्चे के लिए सबसे बड़ा आर्शिवाद है और मां की गोद और ममता उसके लिए सबसे बड़ा वरदान है, मां से बड़ा दुनिया में कोई नहीं है लेकिन जो बच्चे के साथ नाम जुड़ता है वो पिता का ही होता है. इसलिए मां और बाप का नाम मिलकर बन जाता है खानदान, तो मैं खानदार को पूजता हूं.’

 

Advertisement
Advertisement