scorecardresearch
 

Guns and Gulaabs: 'The Family Man' फेम राइटर राज & डीके के हीरो बनेंगे Rajkummar Rao, दिलाएंगे 90s की याद

गन्स एंड गुलाब्स का फर्स्ट पोस्टर शेयर कर राजकुमार लिखते हैं 'मेरे पहले नेटफ्ल‍िक्स सीरीज #GunsAndGulaabs के मेरे पहले लुक को शेयर करते हुए बहुत रोमांच‍ित हूं. तैयार हो जाइए क्योंक‍ि मैं 90s के अवतार को ला रहा हूं!

Advertisement
X
राजकुमार राव
राजकुमार राव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजकुमार राव की पहली नेटफ्ल‍िक्स सीरीज
  • फैम‍िली मैन के राइटर्स संग कोलाबोरेशन

'Guns and Gulaabs' सुनने में ही बड़ा मस्त नाम लगता है. तो इसके लिए हीरो की चॉइस भी हटके ही होगी. तो लीज‍िए, राजकुमार राव ने अपने इस अपकम‍िंग नेटफ्ल‍िक्स सीरीज का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ सीरीज से उनका पहला लुक और इसकी थोड़ी ड‍िटेल भी उन्होंने शेयर की है. 

गन्स एंड गुलाब्स का फर्स्ट पोस्टर शेयर कर राजकुमार लिखते हैं 'मेरे पहले नेटफ्ल‍िक्स सीरीज #GunsAndGulaabs के मेरे पहले लुक को शेयर करते हुए बहुत रोमांच‍ित हूं. तैयार हो जाइए क्योंक‍ि मैं 90s के अवतार को ला रहा हूं! एक रोमांचकर सफर के लिए तैयार हो जाइए जिसमें क्राइम, प्यार और धमकाकेदार पंचलाइन्स है. गन्स एंड गुलाब्स, को @rajanddk ने क्रिएट, प्रोड्यूस और डारेक्ट किया है. जल्द ही नेटफ्ल‍िक्स पर.'

जब सेक्स से जुड़े सवालों का जवाब पता करने डॉक्टर के पास गईं नव्या नंदा, फिर हुआ ये

90 के दशक की दिलाएंगे याद 

राजकुमार ने जैसा क‍ि पोस्ट में बताया, वे 90s के अवतार में नजर आने वाले हैं, तो पोस्टर में उन्हें वाकई इसी लुक में देखा जा सकता है. हल्की दाढ़ी-मूंछ, घने बाल, हाथ में कड़ा, उंगली में अंगूठी, शर्ट के ऊपर ओल्ड फैशन्ड जैकेट और स्ट्रॉ के साथ कोल्ड ड्र‍िंक पीते राजकुमार, 90 के दिनों की याद दिलाते हैं. उनका एक लुक इतना इफेक्ट‍िव है, तो सोचें क‍ि सीरीज क्या कमाल करने वाली है. इस सीरीज में राजकुमार के अलावा दुलकर सलमार, गौरव आदर्श, गुलशन देवय्या भी हैं. एक्टर्स के फर्स्ट लुक को देख आपको 90 के दौर की फील‍िंग आ जाएगी. 

Advertisement

इस पोस्ट पर विक्की कौशल, पत्रलेखा, गौरव आदर्श, भूम‍ि पेडनेकर, नरग‍िस फाखरी, हंसल मेहता समेत कई लोगों ने रिएक्ट किया है. 

ओडिशा के सन टेंपल दर्शन करने पहुंचे कपिल शर्मा, शेयर की PHOTO

कौन हैं राज एंड डीके? 

अगर आपने राजकुमार की पोस्ट पर ध्यान दिया होगा तो राज एंड डीके का नाम देखा ही होगा. ये राज एंड डीके और कोई नहीं बल्क‍ि मनोज बाजपेयी स्टारर 'The Family Man' सीरीज बनाने वाली मशहूर जोड़ी है. राज एंड डीके का पूरा नाम राज निध‍िमोरु और कृष्णा डीके है, जिन्हें एक साथ राज एंड डीके के नाम से जाना जाता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj & DK (@rajanddk)

इस फ‍िल्म में राजकुमार के साथ काम कर चुके हैं राज एंड डीके 

राजकुमार की यह पहली नेटफ्ल‍िक्स सीरीज है, पर राज एंड डीके के साथ उनका पुराना प्रोफेशनल रिलेशन रहा है. 2018 में रिलीज फिल्म स्त्री की कहानी राज एंड डीके ने सुम‍ित अरोड़ा के साथ मिलकर लिखी थी. तो स्त्री में राजकुमार राव के साथ काम कर चुके राज एंड डीके अब एक बार फ‍िर गन्स एंड गुलाब्स में साथ काम करेंगे. कुछ तो मजेदार जरूर होगा.    


 

Advertisement
Advertisement