scorecardresearch
 

कुबूल है 2.0 का फर्स्ट लुक रिलीज, रोमांटिक अंदाज में दिखे सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर

शो का बंद होना फैंस के लिए निराशा की बात थी और लम्बे समय से सभी फैंस करण और सुरभि को साथ देखना चाह रहे थे. इसीलिए जब कुछ समय पहले ही कुबूल है 2.0 की घोषणा हुई तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. फैंस के इस शो को लेकर उत्साह को देखने के बाद मेकर्स ने इसका पहला लुक आखिरकार रिलीज कर दिया है.

Advertisement
X
सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर
सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर

सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर स्टारर जी टीवी के शो कुबूल है ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद दर्शकों से खूब प्यार हासिल किया था. इस शो में सुरभि ज्योति ने जोया की भूमिका निभाई थी और करण सिंह ग्रोवर असद की भूमिका में नजर आए थे. सुरभि और करण की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था. साथ ही शो की कहानी भी जनता के बीच हिट हुई थी.

सामने आया कुबूल है 2.0 का फर्स्ट लुक

शो का बंद होना फैंस के लिए निराशा की बात थी और लम्बे समय से सभी फैंस करण और सुरभि को साथ देखना चाह रहे थे. इसीलिए जब कुछ समय पहले ही कुबूल है 2.0 की घोषणा हुई तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. फैंस के इस शो को लेकर उत्साह को देखने के बाद मेकर्स ने इसका पहला लुक आखिरकार रिलीज कर दिया है.

सुरभि ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुबूल है 2.0 से फर्स्ट लुक को शेयर किया है. कुबूल है 2.0 के फर्स्ट लुक में सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. फोटो को शेयर करते हुए सुरभि ने लिखा- ''असद और जोया एक बार फिर वापस आ रहे हैं ताकि वो नए साल की शुरआत और ज्यादा रोमांस, ड्रामा और एक्शन के साथ कर सकें. #QuboolHai2Point0 #ComingSoon. #EtneralLoveStory.''

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

फर्स्ट लुक देख दीवाने हुए फैंस 

जाहिर है कि फैंस सुरभि के पोस्ट को देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. ट्विटर पर यह फर्स्ट लुक वायरल हो रहा है और फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जानिए किसने क्या कहा-

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें शो कुबूल है 2.0 का प्रीमियर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी 5 पर किया जाएगा. अभी इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है. सुरभि ज्योति की बात करें तो उन्हें पिछली बार एकता कपूर के सीरियल नागिन 3 में देखा गया था. वहीं करण सिंह ग्रोवर को एकता के शो कसौटी जिंदगी की 2 में देखा गया था. इस शो में करण ने मिस्टर बजाज का रोल निभाया था. करण और सुरभि को जोड़ी को दोबारा साथ देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

 

Advertisement
Advertisement