scorecardresearch
 

Luv Ranjan के फिल्म सेट पर तोड़फोड़, डायरेक्टर पर 1.2 करोड़ ना चुकाने का आरोप

वर्कर्स का दावा है कि उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में चारकोप, कांदीवली में लव रंजन की इस फिल्म के एक गाने के लिए काम किया था. लेक‍िन इसमें जिन 350 लोगों ने काम किया उन्हें पैसे नहीं दिए गए हैं. यह ड्यू राश‍ि 1.2 करोड़ है.

Advertisement
X
लव रंजन
लव रंजन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लव रंजन के फ‍िलम सेट पर हमला
  • डायरेक्टर पर पैसे ना चुकाने का आरोप

डायरेक्टर लव रंजन अपनी अपकम‍िंग फ‍िल्म की तैयारी में लगे हुए हैं. इस फ‍िल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर नजर आएंगे. लेक‍िन अभी यह फ‍िल्म बनकर तैयार भी नहीं हुई थी क‍ि इसके सेट पर तोड़फोड़ मचाई गई. यह सेट गोरेगांव स्थ‍ित रॉयल पाम्स में खड़ा किया गया था. लेक‍िन फ‍िलम में काम कर चुके वर्कर्स को पूरे पैसे ना मिलने के चलते उन्होंने फ‍िल्म के सेट पर हंगामा खड़ा कर दिया है. 

वर्कर्स का दावा है कि उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में चारकोप, कांदीवली में फिल्म के एक गाने के लिए काम किया था. लेक‍िन इसमें जिन 350 लोगों ने काम किया उन्हें पैसे नहीं दिए गए हैं. यह ड्यू राश‍ि 1.2 करोड़ है. ETimes के मुताब‍िक तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर पुल‍िस वहां आई और वर्कर्स को Aarey थाने लेकर गई. बाद में वर्कर्स यून‍ियन ने सभी को छुड़ाया. फ‍िलहाल इस मामले में लव रंजन ने अभी कोई सफाई नहीं दी है. 

Lock Upp: वॉशरूम में थीं Payal Rohtagi, शिवम ने खोला दरवाजा, कैसे करेंगे गलती की भरपाई?

8 मार्च 2023 को रिलीज होगी फ‍िल्म 

लव रंजन की जिस फ‍िल्म की बात हो रही है अभी उसका टाइटल सामने नहीं आया है. यह फ‍िल्म एक रोमांट‍िक ड्रामा है जो क‍ि अगले साल 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस रोमांट‍िक ड्रामा से पहले लव रंजन ने प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू के स्वीटी, आकाश वाणी, छलांग जैसी ह‍िट फ‍िल्में दी है.  

Advertisement

कंसीव करने के 2.5 महीने बाद Bharti Singh को पता चला वो प्रेग्नेंट हैं, बोलीं- मोटे लोगों का पता नहीं चलता

हाल ही में हुई है लव रंजन की शादी 

लव रंजन की इस फ‍िल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर नजर आएंगे. दोनों कुछ समय पहले लव रंजन की शादी अटेंड करने आगरा भी आए थे. आगरा में लव रंजन ने फेयरीटेल वेड‍िंग की थी. इस शादी में लव के साथ काम कर चुके सेलेब्स शाम‍िल हुए थे. रणबीर, श्रद्धा के अलावा अर्जुन कपूर भी इस खुशी का हिस्सा थे. 

 

Advertisement
Advertisement