scorecardresearch
 

'हीरो के बराबर फीस मांगने का सोच तक नहीं सकते थे, मिलेंगे कैसे यकीन होता', बोलीं प्रियंका

प्रियंका ने कहा कि जब उनके एजेंट्स ने उन्हें कहा कि वो, उनके लिए मेल एक्टर्स के बराबर सैलरी मांगने वाले हैं, तो वो हैरान हो गईं. उन्हें लगा ही नहीं था कि ये भी पॉसिबल है. प्रियंका ने कहा कि महिलाओं को उनकी लाइफ में चॉइस देना बहुत पावरफुल चीज है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 'पे-पैरिटी' यानी मेल-फीमेल स्टोर्स की बराबर फीस का मुद्दा, लगातर चर्चा में रहा है. हाल ही में लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई हीरोइन बहुत खुशकिस्मत होती है, तो उसे फिल्म के हीरो की फीस का दसवां हिस्सा, फीस में मिल जाता है वरना उतना भी नहीं. 

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस रहीं और अब इंटरनेशनल सिनेमा बिजनेस का हिस्सा बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. प्रियंका ने कहा कि जब उनके एजेंट्स ने उन्हें कहा कि वो, उनके लिए मेल एक्टर्स के बराबर सैलरी मांगने वाले हैं, तो वो हैरान हो गईं. उन्हें लगा ही नहीं था कि ये भी पॉसिबल है.

महिलाओं को चॉइस की आजादी देना है जरूरी 
प्रियंका ने कहा कि महिलाओं को उनकी लाइफ में चॉइस और एजेंसी देना बहुत पावरफुल चीज है. इसकी वजह पर बात करते हुए प्रियंका ने कहा, 'क्योंकि मुझे लगता है कि दुनिया में बहुत सारी महिलाओं को ये पता ही नहीं है कि उनके जीवन में चॉइस भी है, क्योंकि बहुत सारे फैसले उनके लिए अपने आप कर दिए जाते हैं.' 

Advertisement

प्रियंका ने कहा कि बहुत बार तो वो इन बातों से सरप्राइज भी हो जाती हैं. उन्होंने आगे कहा, 'और कई बार मैं हैरान रह जाती हूं, जैसे आपने पे-पैरिटी की बात की. जब मेरे एजेंट्स ने मुझे कहा कि हम फीस में बराबरी की बात करने वाले हैं, मैं खुद हैरान रह गई थी. मुझे ऐसा लगा कि 'क्या?? नहीं हमारी इंडस्ट्री में तो ये होता ही नहीं है.' और वो ऐसे थे कि 'सवाल पूछकर तो देखते हैं.' तो मुझे भी नहीं पता था कि मेरे पास ये पावर है.' 

हीरो-हीरोईन की फीस में अंतर लगता था नॉर्मल 
प्रियंका ने आगे कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि वो और भी एम्बिशियस हो सकती हैं. उन्होंने आगे बताया, 'मुझे ही नहीं पता था कि मैं और बेहतर की चाह कर सकती हूं, क्योंकि मुझे इसकी समझ ही नहीं थी. मुझे बताया गया था कि ये नॉर्मल है. और ये (बराबर फीस की मांग करना) इसपर सवाल उठाता है. येमेरे लिए बहुत इंस्पायरिंग है.' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement