scorecardresearch
 

The Matrix Resurrections के प्रीमियर में Priyanka Chopra का देसी अंदाज, हाथ जोड़कर किया 'नमस्ते'

इवेंट से कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें एक तस्वीर में प्र‍ियंका को सिर झुकाकर नमस्ते करते हुए देखा जा सकता है. इंड‍ियन होने के नाते प्र‍ियंका के इस ग्रीट‍िंग जेस्चर को काफी तारीफ मिल रही है.

Advertisement
X
प्र‍ियंका चोपड़ा
प्र‍ियंका चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्र‍ियंका ने द मेट्र‍िक्स रिसरेक्शन में दिखाया देसी अंदाज
  • हाथ जोड़़कर किया नमस्ते

ग्लोबल आइकन कहें चाहें देसी गर्ल कह लें, प्र‍ियंका चोपड़ा ने विदेश में रहकर भी अपनी भारतीय संस्कृतियों को खूबसूरती से दुन‍िया के सामने पेश किया है. एक्ट्रेस जल्द ही हॉलीवुड मूवी The Matrix Resurrections में इंटरनेशनल स्टार किआनू रीव्स के साथ नजर आने वाली हैं. हाल ही में कैल‍िफॉर्न‍िया में फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट भी शामिल हुई. इस दौरान प्र‍ियंका ने सभी को इंग्ल‍िया कल्चर में ग्रीट किया पर एक भारतीय होने के नाते 'नमस्ते' करना भी एक्ट्रेस नहीं भूलीं. 

इवेंट से कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें एक तस्वीर में प्र‍ियंका को सिर झुकाकर नमस्ते करते हुए देखा जा सकता है. इंड‍ियन होने के नाते प्र‍ियंका के इस ग्रीट‍िंग जेस्चर को काफी तारीफ मिल रही है. फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर में प्र‍ियंका सिल्वर एंड रेड श‍िमरी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने वन-शोल्डर सिल्वर एंड रेड हाई थाई स्ल‍िट गाउन पहना था. 

Miss Universe 2021 इवेंट में Urvashi Rautela ने पहनी 40 लाख की ड्रेस, ग्लैमरस ड्रेस में लगीं फैशन डीवा

प्रीमियर में पहुंची फिल्म की पूरी स्टारकास्ट 

इस आउटफ‍िट के साथ प्र‍ियंका का मेकअप भी देखने लायक था. उन्होंने ड्रामैट‍िक आई मेकअप के साथ बालों को ओपन हेयरस्टाइल दिया था. प्र‍ियंका के अलावा प्रीमियर में किआनू रीव्स, कैरी एनी मॉस, Jada Pinkett Smith, नील पैट्र‍िक हैर‍िस समेत अन्य स्टार्स भी शामिल हुए. Jada का पिंक रफल गाउन ने महफ‍िल लूट ली. 

Advertisement

NCP नेता Praful Patel के बेटे की शादी में Salman khan ने 'जुम्मे की रात' गाने पर किया धमाकेदार डांस, Video

फिल्म में प्र‍ियंका का रोल 

द मेट्र‍िक्स रिसरेक्शंस फिल्म द मेट्र‍िक्स की चौथी फ्रेंचाइजी है. इसके पिछले तीन पार्ट्स दर्शकों को काफी पसंद आए थे, ऐसे में फिल्म की चौथी फ्रेंचाइजी 'द मेट्र‍िक्स रिसररेक्शन' से भी ऑड‍ियंस को ढेर सारी उम्मीदें हैं. फिल्म में किआनु रीव्स नियो के किरदार में, कैरी ऐनी ट्र‍िन‍िटी के रोल में और  प्र‍ियंका चोपड़ा सती का किरदार निभाती नजर आएंगी. यह फिल्म 22 दिसंबर को थ‍िएटर्स में रिलीज हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement