scorecardresearch
 

इस फिल्म में काम करने के दौरान टूटी थी प्रीति जिंटा की टांग, एक्ट्रेस ने पोस्ट के सहारे बताया

प्रीति ने लिखा- फीमेल डायरेक्टर के साथ मेरी पहली फिल्म, जहां मैं एक क्रिमिनल के साथ प्यार में पड़ गई थी, एक खतरनाक सीरियल किलर को पकड़ा था और अपनी टांग भी तुड़वा ली थी

Advertisement
X
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा

साल 1999 में प्रीति जिंटा और अक्षय कुमार की फिल्म संघर्ष रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दोनों सितारों के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म में शुमार किया जाता है. हाल ही में प्रीति ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे अपनी इस चुनौतीपूर्ण फिल्म के बारे में बात की है. 

प्रीति ने इस फिल्म से एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें प्रीति और अक्षय कुमार को देखा जा सकता है. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- आज मैं फिल्म संघर्ष को याद कर रही हूं. एक फीमेल डायरेक्टर के साथ मेरी पहली फिल्म, जहां मैं एक क्रिमिनल के साथ प्यार में पड़ गई थी, एक खतरनाक सीरियल किलर को पकड़ा था और अपनी टांग भी तुड़वा ली थी. थैंक्यू अक्षय कुमार, सोनू निगम, आशुतोष राणा, तनुजा चंद्रा और संघर्ष फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को जिसके चलते मैं एक यादगार अनुभव का हिस्सा बन पाई. 

ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म से प्रेरित थी प्रीति और अक्षय की ये मूवी 

गौरतलब है कि ये फिल्म साल 1991 में आई फिल्म साइलेंस ऑफ द लैंब्स से प्रेरित थी. इस फिल्म को कई ऑस्कर अवॉर्ड्स थी. इस फिल्म में एंथोनी हॉपकिन्स और जोडी फोस्टर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. तनुजा चंद्रा ने इससे पहले फिल्म दुश्मन का निर्देशन किया था. संघर्ष उनकी दूसरी फिल्म थी. इस फिल्म में प्रीति ने एक सीबीआई अफसर की भूमिका निभाई थी और वे एक ऐसे अपराधी को पकड़ने की कोशिश करती हैं जो बच्चों की बलि देता है. इसके लिए वे एक खतरनाक क्रिमिनल का सहारा लेती हैं. इस क्रिमिनल की भूमिका अक्षय कुमार ने निभाई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement