एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज्म को लेकर शुरू हुई डिबेट अभी भी खत्म नहीं हुई है. इस एक मुद्दे ने बॉलीवुड को बाट कर रख दिया है. कोई अगर नेपोटिज्म को बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई मान रहा है तो कोई इसे एक बेकार का मुद्दा समझ रहा है. इस बीच अब एक्टर पंकज त्रिपाठी ने नेपोटिज्म पर बड़ी बात कह दी है.
नेपोटिज्म पर बोले पंकज त्रिपाठी
एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने बताया है कि इस इंडस्ट्री में स्टार किड्स को काफी आसानी से काम मिल जाता है. वहीं आउटसाइडर को काफी संघर्ष करना पड़ता है. अब पंकज त्रिपाठी एक तरफ ऐसा कह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वे ये भी मानते हैं उनके करियर पर नेपोटिज्म का कोई असर नहीं पड़ा है. पकंज के मुताबिक उन्होंने अपने करियर में पूरे आठ साल काफी धक्के खाए हैं लेकिन उन्हें भी काम करने का मौका मिला है. किसी ने कभी उन्हें रोका नहीं था. ऐसे में उनकी नजरों में नेपोटिज्म का उन पर कोई असर नहीं है. पंकज टैलेंट में भी काफी विश्वास रखते हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि आखिर में सिर्फ टैलेंट ही बोलता है और उसी के दम पर कोई कलाकार बड़ा स्टार बन पाता है.
करियर पर पड़ा असर?
वहीं पकंज त्रिपाठी ये भी मानते हैं कि ऑडियंस काफी होशियार होती है. उसकी नजरों में सभी बराबर होते हैं और जो अच्छा करता है उसे वो स्टार बना देती है. ऐसे में नेपोटिज्म की गाड़ी ज्यादा आगे तक नहीं चल सकती है. अब पंकज त्रिपाठी जैसे अभिनेता की तरफ से ये बयान आना बड़ी बात है. पंकज ने इससे पहले भी ऐसे मुद्दों पर अपने विचार रखे हैं.
वर्क फ्रंट पर पंकज त्रिपाठी को मिर्जापुर 2 में देखा जाएगा. कालीन भैया के रोल में उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. ऐसे में इस बार भी उन्हें फिर देखने के लिए हर कोई उत्साहित है. वहीं पर पिछली बार उन्हें गुंजन सक्सेना में देखा गया था.