scorecardresearch
 

Panchayat season 5: पंचायत 4 की सफलता के बीच सीजन 5 की रिलीज डेट हुई कंफर्म, जानें अपडेट

वेब सीरीज पंचायत के सीजन 4 को ऑडियंस की तरफ से मिले बेशुमार प्यार के बाद मेकर्स ने सीजन 5 का ऐलान भी कर दिया है और साथ ही ये भी बता दिया कि ये कब से स्ट्रीम होगा.

Advertisement
X
पंचायत 5 का पोस्टर/फोटो क्रेडिट (@PrimeVideoIN)
पंचायत 5 का पोस्टर/फोटो क्रेडिट (@PrimeVideoIN)

Panchayat Season 5 Release Date: प्राइम वीडियो की सबसे हिट सीरीज "पंचायत' अपने 4 सीजन पूरे कर चुकी है. बीते 24 जून को इसका चौथा सीजन रिलीज हुआ था. इस नए सीजन ने अब तक के सभी सीजनों को पीछे छोड़ते हुए जबरदस्त ओपनिंग की है. अब सीजन 4 को ऑडियंस की तरफ से मिले बेशुमार प्यार के बाद मेकर्स ने सीजन 5 का ऐलान भी कर दिया है और साथ ही ये भी बता दिया कि ये कब से स्ट्रीम होगा.

बता दें कि प्राइम वीडियो ने पंचायत का नया पोस्टर शेयर कर सीजन 5 पर महुर लगा दी है. इसी के साथ बता दिया है कि साल 2026 में ये सभी के सामने आ रही है. X पर पोस्ट हुए नए पोस्टर पर प्राइम वीडियो ने लिखा, 'फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए, नया सीजन जल्द आ रहा है, 2026'

क्या है पंचायत 5 के पोस्टर में?
पोस्टर में देखा जा सकता है कि विनोद कुर्सी पर बैठा हुआ है और सभी उसे अपनी ओर खींच रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चुनाव होने के बाद अब उप-प्रधान के पद के लिए लड़ाई हो सकती है. इसके अलावा प्रधान जी वाली टीम ने लौकी पकड़ी हुई है तो वहीं क्रांति देवी ने अपना चुनाव चिन्ह कुकर. इस नए पोस्टर के आने के बाद फैंस अभी से एक्साइटेड हो गए हैं. 

Advertisement

बता दें कि पंचायत सीरीज को द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है. वहीं सीरीज को दीपक कुमार और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है. इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और डायरेक्शन की कमान अक्षत विजयवर्गीय और दीपक मिश्रा ने संभाली है. 

लोगों को पसंद आई पंचायत
बता दें कि 'पंचायत' सीरीज की शुरुआत 2020 में हुई थी. गांव की पृष्ठभूमि पर बनी ये सीरीज लोगों का मन कई सालों से मोह रही है. इस सीरीज में जितेंद्र कुमार , रघुवीर यादव, फैसल मलिक, सुनीता राजवर, नीना गुप्ता, चंदन राय, दुर्गेश कुमार, सानविका और अशोक पाठक जैसे कलाकार हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement