
प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी किताब Unfinished का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. ऐसे में उनके पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनस उनका पूरा साथ दे रहे हैं. साथ ही निक एक फैन की तरह भी व्यवहार कर रहे हैं. प्रियंका के प्रमोशन के बीच निक जोनस ने उनकी किताब पर पत्नी का ऑटोग्राफ मांगा है, जिसके लिए प्रियंका खुशी-खुशी राजी भी हो गई हैं.
बाबू निक के पोस्ट पर प्रियंका का जवाब
निक जोनस ने प्रियंका की किताब Unfinished को लिए एक फोटो शेयर की. इस फोटो के कैप्शन में निक ने लिखा, ''प्रियंका चोपड़ा चलो इसे अपना बना लें. क्या तुम मेरे लिए इस किताब पर साइन कर सकती हो?'' निक की इस फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ''हाहाहा बाबू ! आई लव यू और हां हां हां !''

किताब में किए करियर से लेकर डेटिंग लाइफ तक खुलासे
प्रियंका चोपड़ा ने इस किताब में अपने करियर, जेंडर पे गैप और अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि कैसे एक फिल्म में आइटम नंबर करते टाइम डायरेक्टर ने उनके स्टाइलिस्ट को कहा था कि उनका अंडरवियर दिखना चाहिए, नहीं तो लोग फिल्म देखने को आएंगे. यह बात प्रियंका को बुरी लगी थी और उन्होंने अगले ही दिन फिल्म को छोड़ दिया था.
प्रियंका ने यह भी बताया कि कैसे 2016 में अपने ब्रेकअप के बाद उनके हाल बुरे हो गए थे. अपने एक इंटरव्यू में प्रियंका ने मजाक में बताया कि निक जोनस को उनके शादी से पहले के अफेयर्स के बारे में पढ़ने में बहुत दिलचस्पी थी. प्रियंका ने इस किताब में अपने स्कूल टाइम के क्रश का जिक्र भी किया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई 2017 की मुलाकात पर ट्रोल होने के बारे में भी बात की है.