scorecardresearch
 

बेटे के जन्म के तीन महीने बाद Neha Dhupia ने किया नाम का खुलासा

अंगद बेदी और नेहा धूपिया अपनी पर्सनल लाइफ को जितना हो सके मीडिया से दूर रखते हैं. ऐसे में उन्होंने अभी तक अपनी बेटी मेहर और बेटे के चेहरे को भी फैंस को नहीं दिखाए हैं. लेकिन बेटे का नाम भी दोनों ने काफी समय से छुपाकर रखा हुआ था. अब नेहा ने बताया दिया है कि उन्होंने अपने क्यूट से बच्चे को क्या नाम दिया है. 

Advertisement
X
बेटे और बेटी संग नेहा धूपिया, अंगद बेदी
बेटे और बेटी संग नेहा धूपिया, अंगद बेदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा ने बताया बेटे का नाम
  • तीन महीने के बेटे संग पूल में मस्ती
  • क्या है नेहा के बेटे के नाम का मतलब?

नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपने बेटे के नाम का खुलासा आखिरकार कर दिया है. बॉलीवुड के क्यूट कपल नेहा और अंगद ने कुछ महीने पहले अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था. दोनों के फैंस उनके बेटे को देखने के लिए बेहद उतावले थे. नेहा और अंगद ने बेटे की कई तस्वीरें अभी तक इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी हैं. लेकिन दोनों ने बच्चे के नाम का खुलासा अभी तक नहीं किया था.

नेहा ने बताया बेटे का नाम

अंगद बेदी और नेहा धूपिया अपनी पर्सनल लाइफ को जितना हो सके मीडिया से दूर रखते हैं. ऐसे में उन्होंने अभी तक अपनी बेटी मेहर और बेटे के चेहरे को भी फैंस को नहीं दिखाए हैं. लेकिन बेटे का नाम भी दोनों ने काफी समय से छुपाकर रखा हुआ था. अब नेहा ने बताया दिया है कि उन्होंने अपने क्यूट से बच्चे को क्या नाम दिया है. 

इंस्टाग्राम पर नेहा धूपिया ने बच्चों संग समय एन्जॉय करते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में नेहा धूपिया स्विमिंग पुल में परिवार के साथ देखी जा सकती हैं. नेहा ने कैप्शन में लिखा, ''हमारा बेबी बॉय गुरिक.'' इसके अलावा हैशटैग के साथ नेहा धूपिया ने बताया कि उनके बेटे का पूरा नाम गुरिक सिंह धूपिया बेदी है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

3 महीने के बेटे संग Neha Dhupia की पूल में मस्ती, बेटी को हवा में उछालकर यूं खेलते दिखे पति, Video

नेहा धूपिया ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वह बेटी मेहर, बेटे गुरिक और पति अंगद स्विमिंग पूल में एंजॉय करते दिख रही है. वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने बेटे को गोद में उठा रखा है. दोनों में से किसी भी तस्वीर में बेटे गुरिक का चेहरा नहीं दिखाया गया है. नेहा और अंगद ने अभी से गुरिक का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना दिया है.

ब्लू मोनोकनी में Bhabiji Ghar Par Hain की 'अनीता भाभी' ने बढ़ाया तापमान, फ्लॉन्ट की टोन्ड फिगर

ये है नेहा के बेटे के नाम का मतलब

नेहा धूपिया ने एक इंटरव्यू में बेटे गुरिक के नाम का मलतब भी बताया है. उन्होंने कहा, गुरिक का मतलब है ईश्वर के साथ एक. भगवान से एक और दुनिया के तारणहार. उन्होंने कहा कि यह एक अलग नाम है और वह इस नाम को पसंद करती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement