scorecardresearch
 

विवियन संग रिश्ता टूटा, पर बेटी के मन में पिता को लेकर नहीं भरा जहर- नीना गुप्ता

नीना गुप्ता को अब एक के बाद एक तगड़े रोल्स तो मिल ही रहे हैं साथ ही पर्सनल लाइफ में भी वे सेटल हो चुकी हैं और अपने पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में सरदार का ग्रेंडसन मूवी में नजर आई हैं जिसमें उनकी एक्टिंग की सराहना की जा रही है. नीना ने अपनी पर्सनल लाइफ और उसके स्ट्रगल्स के बारे में बातें कीं.

Advertisement
X
विवियन रिचर्ड्स संग नीना गुप्ता और मसाबा
विवियन रिचर्ड्स संग नीना गुप्ता और मसाबा

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही उतार-चढ़ाव से भरी रही है. मगर आज एक्ट्रेस उस मुकाम पर आ गई हैं जहां पर उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बीच एक जबरदस्त संतुलन बना दिया है. एक्ट्रेस को अब एक के बाद एक तगड़े रोल्स तो मिल ही रहे हैं साथ ही पर्सनल लाइफ में भी वे सेटल हो चुकी हैं और अपने पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में सरदार का ग्रेंडसन मूवी में नजर आई हैं जिसमें उनकी एक्टिंग की सराहना की जा रही है. हालिया इंटरव्यू में नीना ने अपनी पर्सनल लाइफ और उसके स्ट्रगल्स के बारे में बातें कीं.

क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के प्यार में पड़ी थीं नीना

एक्ट्रेस जब यंग थी तो उन्हें वेस्टइंडीज के क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स से प्यार हो गया था. दोनों रिलेशनशिप में भी थे. इस रिलेशनशिप से उन्हें मसाबा नाम की एक लड़की हुई. मगर इसके बाद ही विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता अलग हो गए. सिंगल मदर के तौर पर नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा की परवरिश की. एक्ट्रेस का ऐसा मानना है कि भले ही विवियन और उनके बीच रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया मगर नीना ने कभी भी अपनी बेटी के जहन में पिता को लेकर जहर नहीं भरा. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

कभी बेटी के मन में नहीं डाली पिता के प्रति नफरत

एक्ट्रेस ने एक न्यूज पॉर्टल से बातचीत के दौरान इस बारे में कहा कि- मेरी बेटी मसाबा का अस्तित्व इसलिए है क्योंकि मैंने विवियन से प्यार किया. प्यार एक दिन में नफरत में नहीं बदल जाता. बता दें कि भले ही नीना ने अपनी बेटी मसाबा की परवरिश की मगर विवियन के साथ भी मसाबा ने काफी समय बिताया. मसाबा आज भी अपने पैरेंट्स की बहुत रिस्पेक्ट करती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि असल में प्यार सिर्फ पैरेंट्स के साथ ही किया जा सकता है. इसके अलावा जो कुछ भी होता है वो पहले लालसा मात्र होता है. फिर उसकी आदत हो जाती है.

Advertisement

21 साल की हुईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, मां गौरी ने स्पेशल फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश

ऋतिक रोशन संग 'काइट्स' में नजर आई ये एक्ट्रेस, 43 साल की उम्र में बन गई हैं दादी

अमिताभ बच्चन संग आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा सक्रिय हैं और डायरेक्टर्स की फेवरेट हो गई हैं. बधाई हो फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब प्रशंसा की गई. इसके अलावा वे शुभ मंगल ज्यादा सावधान, सरदार का ग्रैंडसन, पंचायत समेत कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहीं. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो नीना गुप्ता गुडबॉय फिल्म में अमिताभ बच्चन के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म में राधिका मदान भी अहम रोल में होंगी. 

 

Advertisement
Advertisement