scorecardresearch
 

नरगिस का पोस्ट- कभी खाने को अंडा-दूध भी नहीं होता था, मुश्किल से किया गुजारा

नरगिस ने अपने पोस्ट में लिखा-  ये मेरी जिंदगी का कुछ हिस्सा जो मैं आप सब लोगों के साथ शेयर करने जा रही हूं. ये मेरा परिवार है. हम बेहद गरीब थे लेकिन हमारे पास एक दूसरे का साथ था. कई बार घर पर खाने के लिए कुछ नहीं होता था तो हम अंडे और दूध शेयर किया करते थे.

Advertisement
X
नरगिस फाखरी सोर्स इंस्टाग्राम
नरगिस फाखरी सोर्स इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने भले ही अपने करियर में काफी कम फिल्में की हों लेकिन वे फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं और वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट्स के सहारे वे फैंस को एंटरटेन करती हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में ना केवल अपने बचपन और संघर्ष के दिनों को याद किया है बल्कि उन्होंने किसी भी समाज में कम्युनिटी की ताकत के बारे में भी बात की है. 

नरगिस ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे अपने बचपन के दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. नरगिस ने अपने पोस्ट में लिखा-  ये मेरी जिंदगी का कुछ हिस्सा जो मैं आप सब लोगों के साथ शेयर करने जा रही हूं. ये मेरा परिवार है. हम बेहद गरीब थे लेकिन हमारे पास एक दूसरे का साथ था. कई बार घर पर खाने के लिए कुछ नहीं होता था तो हम अंडे और दूध शेयर किया करते थे.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास कम्युनिटी थी, हम एक दूसरे की देखभाल किया करते थे. उन्होंने आगे लिखा- पिछले कुछ समय से मैं दुखी महसूस करने लगी हूं क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ ही हम सभी लोग अलग भी हुए और जिंदगी ने हम सभी को अलग-अलग दिशाओं में धकेल दिया है लेकिन कुछ भी हो, आज भी हम सभी एक परिवार हैं. 

Advertisement

रणबीर कपूर की फिल्म से किया था नरगिस ने डेब्यू

गौरतलब है कि नरगिस ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म रॉकस्टार से की थी. इस फिल्म में वे रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में थी.  नरगिस ने इस फिल्म में एक कश्मीरी युवती का किरदार निभाया था. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म रॉकस्टार के सहारे नरगिस को जबरदस्त फेम मिला लेकिन वे अपनी इस लोकप्रियता को भुना नहीं पाईं. वे कॉफी विद करण में बता चुकी हैं कि वे एक्टिंग को बहुत ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती हैं और उन्हें इम्तियाज का ऑफर मिला तो उन्होंने इसे ट्रायल के तौर पर लिया था. रॉकस्टार के बाद नरगिस फिल्म हाउसफुल 3, अजहर, मद्रास कैफे और मैं तेरा हीरो जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement