फिल्म जगत में अपने अभिनय का परचम लहराने वाले एक्टर नाना पाटेकर फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से एक हैं जिसे जनता का ढेर सारा प्यार और सम्मान मिलता आया है. नाना के चाहनेवालों की कमी नहीं है. उनकी एक्टिंग का असर ऐसा है कि हर कोई उनका मुरीद हो जाता है. साथ ही नाना पाटेकर उन एक्टर्स में से भी एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड के कई स्टेरियोटाइप्स तोड़े हैं. खुद नाना पाटेकर ऐसा कई इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि काले होने की वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मगर एक सच ये भी है कि नाना पाटेकर के अभिनय का ही कमाल रहा है कि उन्हें जनता ने ना सिर्फ स्वीकारा ही बल्की अपने दिल में स्थान दिया है. एक्टर के जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुने पहलुओं के बारे में.
नाना पाटेकर का जन्म बॉम्बे के कोलाबा में 1 जनवरी, 1951 को हुआ था. एक्टर ने अपने जीवन के 70 साल पूरे कर लिए हैं. आज भी वे फिल्मों में काम करना पसंद करते हैं मगर अब नाना फिल्मों में कम ही नजर आते हैं. नाना पाटेकर का बचपन गरीबी में गुजरा था. उन्होंने अपना करियर एक्टिंग में शुरू करने से पहले जेबरा क्रॉसिंग और पोस्टर्स भी पेंट किए थे. नाना पाटेकर के पिता उन्हें प्लेज देखने के लिए प्रेरित किया करते थे. नाटक देखते-देखते नाना का मन इसमें लगने लगा और उन्होंने फिल्मों को अपने करियर के तौर पर चुना. जब 28 साल के थे नाना पाटेकर तब हार्टअटैक से उनके पिता का निधन हो गया था. नाना आज भी अपनी मां के साथ 1 बीएचके फ्लैट में रहते हैं.
फिल्मी करियर की तरफ रुख करें तो साल 1978 में फिल्म गमन से नाना पाटेकर ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद गिद्द, अंकुश, प्रहार, प्रतिघात जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से नाना ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. मगर जिस फिल्म से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली वो थी सलाम बॉम्बे. इसके बाद वे प्रहार, दीक्षा, दिशा, राजू बन गया जेंटलमेन, तिरंगा, क्रांतिवीर, हमदोनो, खामोशी, गुलाम-ए-मुस्तफा, वजूद, कोहराम और हूतूतू जैसी फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया. ऐसा हो सकता था कि नाना पाटेकर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल ना दिखाया हो मगर उनकी परफॉर्मेंस हर फिल्म में शानदार ही रहती थी.
फिल्म तड़का में आएंगे नजर
2000 के बाद की फिल्मों की बात करें तो शक्ति, अब तक छप्पन, वेलकम, अपहरण, ब्लफ मास्टर, यात्रा, राजनीती, शाहगिर्द और अटैक ऑफ 26\11 जैसी फिल्मों में उन्होंने सराहनीय काम किया. मराठी फिल्म नटसम्राठ में एक्टर ने कमाल की एक्टिंग की. तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए मीटू के आरोपों के बाद नाना की छवि को काफी नुकसान पहुंचा. कुछ समय फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना लेने के बाद नाना पाटेकर एक बार फिर से फिल्मों में वापसी कर चुके हैं. वे फिल्म तड़का में नजर आएंगे.