
मीरा राजपूत बॉलीवुड की फेमस स्टार वाइफ हैं, जिन्हें लाइमलाइट से दूर लेकिन सोशल मीडिया पर छाए रहना पसंद है. मीरा अक्सर अपनी और परिवार की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. ऐसे में अब उन्होंने तस्वीरें शेयर कर बताया है कि वह अपने बच्चों- मीशा और ज़ैन के साथ वीकेंड का मजा ले रही हैं.
मीरा का बच्चों संग वीकेंड
मीरा राजपूत बच्चों संग ओलिंपिक देख रही हैं. ऐसे में उन्होंने ओलिंपिक चलते हुए टीवी के फोटो पोस्ट किए हैं. मीरा ने कैप्शन में लिखा, 'बच्चों के साथ ओलिंपिक.' जाहिर है मीरा राजपूत अभी से ही बच्चों की खेल में दिलचस्पी बढ़ा रही हैं.


इससे पहले मीरा राजपूत ने अपनी एक खूबसूरत फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस सनकिस्ड सेल्फी में मीरा राजपूत आंखें बंद करें नजर आई थीं. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक बाउल हैट पहना था. मुस्कुराती हुई इस सेल्फी को पोस्ट करते हुए मीरा ने लिखा, 'मुझे सूरज की रोशनी में भिगा दो.'
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने कराया लिप फिलर, फोटो देख चौंक जाएंगे आप
6 साल से साथ हैं मीरा-शाहिद
बता दें कि मीरा राजपूत अपनी जिंदगी से जुड़ी अपडेट लगभग रोज ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देती हैं. उन्होंने कई बार शाहिद कपूर के बारे में बात की है. कुछ समय पहले उन्होंने बताया था कि कैसे उनके साथ इंटरनेट पर फ्रॉड हुआ और उन्होंने खराब प्रोडक्ट खरीद लिया.
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की शादी 2015 में हुई थी. 7 जुलाई 2015 को दोनों ने अरेंज मैरिज की थी. दोनों की बेटी मीशा कपूर का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था. वहीं बेटे ज़ैन कपूर का जन्म 5 सितम्बर 2018 को हुआ था.