
मीरा राजपूत बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टार वाइफ में से एक हैं. मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ पर्सनल जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं. साथ ही मीरा राजपूत अपने परिवार पर भी खूब प्यार लुटाती हैं. शनिवार को मीरा के ससुर और एक्टर पंकज कपूर ने अपना 67वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. ऐसे में मीरा ने उनकी फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी.
पंकज कपूर के लिए मीरा की विश
अपने इंस्टाग्राम की स्टोरीज में मीरा राजपूत ने पंकज कपूर की प्यारी-सी फोटो शेयर करते हुए लिखा - हैप्पी बर्थडे डैड. इस फोटो में पंकज कपूर हंसते हुए कैमरा की ओर देख रहे हैं. उन्होंने स्काई ब्लू शर्ट और डेनिम पहनी हुई है. साथ ही आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है. फोटो देखकर लगता है कि यह किसी सेलिब्रेशन की है. पंकज कपूर के बैकग्राउंड में गेंदे के फूल की सजावट को भी देखा जा सकता है.

सोनू सूद का दूधवाला हुआ लोगों के कॉल्स से परेशान, कहा- कभी 1, कभी 4 बजे आता है फोन
मीरा हर साल ससुर को जन्मदिन की बधाई जरूर देती हैं. पिछले साल उन्होंने पंकज कपूर की सुप्रिया पाठक और शाहिद कपूर संग खींची एक थ्रोबैक फोटो को शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी थी. बात करें मीरा राजपूत के अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स की तो वह कुछ समय से कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों को लेकर जागरूकता फैला रही हैं और मदद में लगी हुई है.
इसके अलावा मीरा राजपूत, महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन में अपने घर में समय बिता रही हैं. इन दिनों मीरा अपने घर के बैकयार्ड में फिटनेस पर भी फोकस कर रही हैं. इसके वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. इसके अलावा वह पति शाहिद कपूर और बच्चों मीशा और जैन के साथ बिजी हैं. मीरा राजपूत अक्सर इंस्टाग्राम पर सवालों के जवाब देते हुए अपनी जिंदगी के बारे में फैंस को बताती रहती हैं.