
एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने सुशांत सिंह ड्रग्स एंगल में एक सवाल उठाया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि अगर सीबीडी ऑयल अवैध है, जैसा कि दावा किया जा रहा है तो ये फिर ऑनलाइन परचेस के लिए क्यों उपलब्ध है? मीरा ने कहा कि ये ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध है और एमेजॉन जैसी लोकप्रिय शॉपिंग साइट्स पर भी इसे आसानी से खरीदा जा सकता है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा और श्रद्धा कपूर की चैट को एनसीबी ने रिट्रीव किया था जिसमें श्रद्धा जया से सीबीडी ऑयल मांगती दिखी थीं.
मीरा ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं सिर्फ पूछना चाहती हूं, आखिर सीबीडी ऑयल ऑनलाइन कैसे उपलब्ध है अगर ये एक अवैध ड्रग है. मैंने ऑनलाइन देखा और ये ड्रग एमेजॉन पर भी मिल रहा है. आखिर किसी तरह की कोई रेग्युलेशन कोई नहीं है अगर ये ड्रग्स गैर कानूनी है तो?

जया साहा की श्रद्धा के अलावा रिया के साथ चैट को भी किया गया रिट्रीव
इससे पहले जया की रिया चक्रवर्ती के साथ चैट भी वायरल हुई थी. इस पूछताछ में जया के मोबाइल से रिट्रीव हुए डाटा से ये पता चला था कि बॉलीवुड सेलेब्स उनसे सीबीडी ऑयल और ड्रग्स के बारे में पूछा करते थे. जया की चैट को ईडी ने भी रिट्रीव किया था और उससे रिया और जया की बातचीत सामने आई थी जिसमें जया ने रिया को कहा था कि सुशांत को सीबीडी ऑयल दिया जाए. इसके बाद ही जया से ईडी ने पूछताछ की थी. जया साहा ने ईडी को अपने बयान में कहा था कि उन्होंने कभी भी CBD ऑयल जैसा कुछ किसी को सप्लाई नहीं किया है.
जया के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया था और बताया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने CBD ऑयल को चाय या कॉफी के साथ लेने की नसीहत उन्हें दी थी, जिससे सुशांत बेहतर महसूस हो सके. जया ने ईडी से ये भी कहा कि जो ऑयल उन्होंने सुशांत को सुझाया था वो पूरी तरह लीगल है और आसानी से शॉपिंग पोर्टल्स पर मिल जाता है और वे खुद भी अपने डिप्रेशन के लिए इसका इस्तेमाल कर चुकी हैं. गौरतलब है कि श्रद्धा के अलावा एनसीबी रकुलप्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण और सारा अली खान जैसे लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार्स को भी समन भेज चुकी है.