scorecardresearch
 

वो एक्टर जिसे 'जूनियर अमिताभ बच्चन' कहते थे लोग, कहां गायब है इन दिनों?

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर हैं जिन्होंने अपने डेब्यू की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी, जिसके बाद से ही उनकी गिनती जाने माने अभिनेताओं में होने लगी. आज हम उस एक्टर की बात करेंगे जिन्होंने छोटी उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा और दर्शक उन्हें यंग अमिताभ के नाम से जानने लगे.

Advertisement
X
अमिताभ-मयूर
अमिताभ-मयूर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर हैं जिन्होंने अपने डेब्यू की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी, जिसके बाद से ही उनकी गिनती जाने माने अभिनेताओं में होने लगी. आज हम उस एक्टर की बात करेंगे जिन्होंने छोटी उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा और 70 से 80 के दशक में दर्शक उन्हें यंग अमिताभ बच्चन के नाम से जानने लगे. हम बात कर रहे हैं मयूर राज वर्मा की, जिन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल प्ले किया था. इसके अलावा वे बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में भी दिखाई दिए. 

महाभारत में निभाया अभिमन्यु का किरदार
आपको बता दें एक बार फिर 'महाभारत' कई टीवी चैनल पर टेलीकास्ट हो रही है. जिसे दर्शक बेहद प्यार दे रहे हैं. 'महाभारत' में कई अभिनेताओं ने बेहतरीन किरदार निभाया था, जिसके कारण वे काफी हिट भी रहा. 'महाभारत' में अभिमन्यु का किरदार एक्टर मयूर राज वर्मा ने प्ले किया था. जहां से उनको और भी पसंद किया गया. मालूम हो मयूर राज वर्मा अपने समय के हाईएस्ट पेड बाल कलाकारों में से थे. 

उन्होंने अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाया है, जिससे उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत बिग बी की फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' से की थी. इस फिल्म की गिनती बेहतरीन फिल्मों में की जाती है. फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' से मयूर रातों-रात मशहूर हो गए थे. अपने इस डेब्यू के बाद से ही मयूर को अमिताभ की हर फिल्म के लिए साइन किया जाने लगा और समय के साथ वे काफी पॉपुलर हो गए. 

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

कुछ समय के बाद मयूर इंडस्ट्री से अचानक गायब से हो गए, जिसके बाद से ही दर्शकों को यह जानने में बेहद दिलचस्पी थी कि वह आखिर कहां गए? हम आपको बता दें कि चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में सफलता प्राप्त करने के बाद वे महाभारत में दिखाई दिए थे. आपको बता दें आज वे एक बड़े बिजनेसमैन हैं और भारत से दूर वेल्स में रह रहे हैं. 

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

उनके परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम नूरी है. कपल के दो बच्चे भी हैं. खबरों के मुताबिक उनकी पत्नी नूरी वहां पर एक रेस्टोरेंट चलाती हैं, जिसका नाम है 'इंडियाना'.

और पढ़िए

 

Advertisement
Advertisement