scorecardresearch
 

मां का पुराना एड शेयर कर मसाबा ने की ये डिमांड, नीना गुप्ता बोलीं- हे भगवान

वीडियो को शेयर करते हुए मसाबा गुप्ता ने कैप्शन दिया, "अगली बार जब मैं दोपहर का खाना खाने आऊंगी, तो मैं इस इसी तरह की परफॉर्मेंस की उम्मीद करूंगी." इसके बाद उन्होंने नीना गुप्ता को टैग किया.

Advertisement
X
मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता
मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मसाबा गुप्ता ने शेयर किया ऐड
  • डिजाइनर ने लिखा मजेदार कैप्शन
  • नीना गुप्ता की परफॉर्मेंस दिखी काबिले-तारीफ

डिजाइनर-एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता ने शनिवार को अपनी मां का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो एक प्रेशर कुकर के एड का है, जिसमें नीना काफी यंग दिखाई दे रही हैं. वीडियो में नीना प्रेशर कुकर के ब्रांड का एड करते हुए गाना गा रही हैं. एड में वह ट्रेडिशनल लुक में हैं और मैचिंग ब्लाउज के साथ साड़ी पहनी हुई है. उन्होंने एक बिंदी लगाई है और अपने बालों को फूलों से बांधा हुआ है.

मसाबा ने लिखा यह कैप्शन
वीडियो को शेयर करते हुए मसाबा गुप्ता ने कैप्शन दिया, "अगली बार जब मैं दोपहर का खाना खाने आऊंगी, तो मैं इस इसी तरह की परफॉर्मेंस की उम्मीद करूंगी." इसके बाद उन्होंने नीना गुप्ता को टैग किया. कैप्शन में आगे लिखा, ''क्या आपने अभी तक उनकी किताब का ऑर्डर दिया है? लिंक बायो में है." मसाबा की इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए नीना ने लिखा, ''हे भगवान''.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

वहीं, प्रॉड्यूसर अश्विनी यार्डी ने लिखा कि यह जिंगल काफी एडिक्टिव था. मैं इसे हर समय गाता रहता था. वहीं, कॉमेंट सेक्शन में कई फैन्स ने भी अपनी राय दी है. एक फैन ने लिखा, ''हाहाहा, ट्रांजिशन वीडियोज काफी कूल थे.'' एक अन्य यूजर ने कहा, ''ओएमजी, इस एड के बारे में किताब में पढ़कर अच्छा लगा.''

प्रेग्नेंसी के बाद नीना गुप्ता ने क्यों किसी और से नहीं की शादी? बताई वजह

Advertisement

बता दें कि हाल ही में नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी लॉन्च की है. इसका नाम 'सच कहूं तो' है. इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी के छिपे पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया है. यह ऑटोबायोग्राफी उनके जीवन के कई पड़ावों को छूती है, जिसमें उनकी प्रेग्नेंसी, सिंगल पेरेंटहुड से लेकर बॉलीवुड में सफल वापसी तक शामिल है.

 

Advertisement
Advertisement