scorecardresearch
 

नकली बंदूक-चाकू लेकर मराठी एक्ट्रेस के घर में घुसा शख्स, हाथापाई में पिता घायल

घटना मंगलवार सुबह की है. पुलिस ने बताया कि शख्स नकली बंदूक और चाकू लेकर एक्ट्रेस के घर की छत के रास्ते घर के अंदर गया था. सोनाली की मेड ने सबसे पहले उस शख्स को देखा. मेड ने बयान दिया कि वह व्यक्त‍ि कह रहा था कि पुलिस उसके पीछे पड़ी है और वह पुलिस से छ‍िपने की जगह ढूंढ रहा है.

Advertisement
X
सोनाली कुलकर्णी
सोनाली कुलकर्णी

मराठी एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी के पुणे, प‍िंपड़ी च‍िंचवाड़ स्थ‍ित घर में एक शख्स के जबरदस्ती घुसकर एक्ट्रेस के पिता को घायल कर देने की खबर सामने आई है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को 24 वर्षीय सोनाली कुलकर्णी के घर में एक शख्स घुस आया और उसने सोनाली के पिता के साथ हाथापाई में उन्हें घायल कर दिया. पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. 

घटना मंगलवार सुबह की है. पुलिस ने बताया कि शख्स नकली बंदूक और चाकू लेकर एक्ट्रेस के घर की छत के रास्ते घर के अंदर गया था. सोनाली की मेड ने सबसे पहले उस शख्स को देखा. मेड ने बयान दिया कि वह व्यक्त‍ि कह रहा था कि पुलिस उसके पीछे पड़ी है और वह पुलिस से छ‍िपने की जगह ढूंढ रहा है. 

सोनाली कुलकर्णी के प‍िता मनोहर कुलकर्णी ने उस व्यक्त‍ि को पकड़ने की कोश‍िश की, लेक‍िन फिर उसके साथ हाथापाई में उन्हें चाकू से हल्की चोट लग गई. इस बीच शख्स वहां से भाग निकला लेक‍िन पड़ोस‍ियों ने उसे दबोच लिया. 

इंटरनेट सेंसेशन हैं सिद्धू की बेटी राबिया, चर्चा में रहता है ग्लैमरस अंदाज

एक्ट्रेस का फैन है शख्स- पुलिस 

पुलिस के मुताबिक यह शख्स, एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी का फैन है. हालांकि एक्ट्रेस के घर में घुसने के पीछे आख‍िर उस शख्स का क्या मकसद था, इसकी पूछताछ चल रही है. 

Advertisement

अनीता हसनंदानी के बेटे को उड़ता देख फैंस हुए हैरान, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

अप्सरा आली गाने से हुईं पॉपुलर 

बता दें सोनाली कुलकर्णी मराठी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने मराठी फिल्म नटरंग में अप्सरा आली गाने से खूब लोकप्र‍ियता हास‍िल की थी. वे एक्टर स्वप्न‍िल जोशी के साथ फिल्म मितवा में भी नजर आ चुकी हैं जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. वे हिंदी मूवी ग्रैंड मस्ती में रितेश देशमुख की पत्नी ममता के किरदार में और सिंघम रिटर्न्स में कैमियो अपीयरेंस दे चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement