बॉलीवुड एक्ट्रेस सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने यादों के झरोखे से कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. यादों के दरिया में गोते लगातीं सबा ने बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह और उनके भाई सैफ अली खान नजर आ रहे हैं. दोनों भाई-बहन अपनी मां शर्मिला टैगोर की गोद में बैठे दिखाई दे रहे हैं. ये पुरानी तस्वीरें सैफ अली खान के फैन पेजों पर वायरल हो रही हैं.
सबा अक्सर ही अपनी पुरानी तस्वीरें फैन्स के लिए साझा करती रहती हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए सैफ ने लिखा- कैंडिड कैमरा, परिवार की यादें. दशकों पहले कैमरा में कैद की गईं. क्या हम सभी को इन पुरानी यादों में खोना अच्छा नहीं लगता और बहुत सुलझे हुए बचपन के वक्त को एक बार फिर से जीना. बहुत सारे प्यार और पुरानी यादों से भरा हुआ महसूस कर रही हूं."
बीते दिनों ही सोशल मीडिया का हिस्सा बनीं सबा को पुरानी तस्वीरें देखना बहुत पसंद है. बीते दिनों ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जब वह घुटनों के बल चला करती थीं. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा- LOVE my MOM. ओह, कैमरा में क्या कैद हो गया है. जरा देखो तो इसे. ऑनलाइन तस्वीरों का आभार. मुझे अब ये ऑरिजनल तस्वीर ढूंढनी है. LOL. मैं बहुत क्यूट लग रही हूं.
रावण बनने की तैयारी में सैफ
बात करें सबा के भाई सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म भूत पुलिस में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ यामी गौतम और अर्जुन कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के अलावा वह जल्द ही प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष में भी काम करते नजर आएंगे. फिल्म में सैफ रावण का किरदार निभा रहे हैं जिसके लिए मेकर्स काफी तैयारी कर रहे हैं.