भारत रत्न से सम्मानित सिंगर लता मंगेशकर की गायकी का हर कोई दीवाना है. लेकिन महान सिंगर की आवाज पर सवाल उठाए जाने लगें, उनके प्रति नफरत भरे ट्वीट वायरल होने लगें. जो होना नामुमकिन सा लगता है, एक यूजर ने ऐसा कर दिखाया है. उस यूजर ने लता मंगेशकर की आवाज को लेकर आपत्तिजनक बातें कही हैं.
लता मंगेशकर की गायकी का उड़ा मजाक
यूजर ने लता मंगेशकर को एक ओवरेटेड सिंगर बता दिया है. लोगों की ऐसी धारणा बन गई है कि लता मंगेशकर की आवाज अच्छी है. ट्वीट में लिखा है- कई सालों से भारतीयों को गुमराह किया जा रहा है. उन्हें ये विश्वास दिलाया जा रहा है कि लता मंगेशकर की आवाज अच्छी है. अब जितना ये ट्वीट नफरत से भरा दिख रहा है, उससे भी ज्यादा गुस्सा लोगों को इस बात पर है कि लता मंगेशकर जैसी महान सिंगर का यूं अपमान किया गया है. जब सोशल मीडिया पर ये नफरत वाले ट्वीट वायरल हुए तो सिंगर अदनान सामी ने ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया.
Indians have been brainwashed into thinking that Lata Mangeshkar has a good voice.
— Kaveri 🇮🇳 (@ikaveri) January 13, 2021
As for other musical greats heaping praise on her, it's because she carried clout mostly. She's known to have been pretty vindictive and ruthless. Nobody would have wanted to cross her because of the power she wielded.
— Kaveri 🇮🇳 (@ikaveri) January 14, 2021
अदनान सामी ने की बोलती बंद
अदनान ने तंज कसते हुए उस ट्रोल को ऐसा बंदर बता दिया जिसे अदरक का स्वाद नहीं पता है. उन्होंने लिखा- बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद. कई बार चुप रहकर बेवकूफ दिखना ही ठीक रहता है, मुंह खोलकर उसे साबित करने की जरूरत नहीं होती. अदनान के अलावा और भी कई ऐसे यूजर देखने को मिले जिन्होंने सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर के गाने शेयर किए. उनकी आवाज को ट्रिब्यूट दिया. वैसे सपोर्ट में जब इतने सारे ट्वीट वायरल हुए तब उस ट्रोल ने फिर विवादित बयान दे डाला. उसकी नजरों में बहुत अच्छा हुआ कि लता मंगेशकर ने उमराव जान के लिए गाना नहीं गाया.
'Bandar Kya Jaane Adrak Ka Swaad'.
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 14, 2021
...It’s better to stay silent and appear stupid than to open your mouth & remove all doubt!! https://t.co/kUi9dsfMGt
लता मंगेशकर की थ्रोबैक फोटो
वैसे इस विवाद के बीच अदनान सामी ने सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर की आशा भोसले और पाकिस्तानी सिंगर नूर जहां संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की. उस थ्रोबैक फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये कितनी ऐतिहासिक फोटो है. अब क्योंकि लता मंगेशकर को लेकर इतना कुछ कहा जा चुका है, ऐसे समय में अदनान द्वारा शेयर की गई इस फोटो को और ज्यादा पसंद किया जा रहा है.