
भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर है जो लगातार लोगों की जान ले रही है. सभी दोबारा से अपने घर के अंदर सुरक्षित रहने लगे हैं. ऐसे में हम सभी किसी ने किसी काम में खुद को व्यस्त रखने की कोशिश में लगे हुए हैं. एक्ट्रेस सोहा अली खान भी परिवार संग मुंबई के घर में समय बिता रही हैं. हाल ही में इन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें कुणाल खेमू बेटी इनाया के लिए किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं. सोहा अली खान ने इस फोटो को शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है.
किताब पढ़ते हुए नजर आया इनाया और कुणाल का बॉन्ड
सोहा अली खान ने जो इंस्टाग्राम पर कुणाल और इनाया की फोटो शेयर की है, उसमें दोनों का बॉन्ड बखूबी देखा जा सकता है. दोनों ही मैट पर पेट के बल लेटे हुए हैं और स्ट्रेच कर रहे हैं. कुणाल किताब पढ़ रहे हैं और इनाया उन्हें सुन रही हैं. सोहा अली खान ने यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'डिस्टर्ब न करें'.

सोहा और इनाया ने पहनी एक जैसी ड्रेस
कुछ हफ्तों पहले सोहा अली खान ने बेटी इनाया संग एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों ही एक जैसी ड्रेस पहने नजर आ रहे थे. दोनों ने ही ब्लू टाई एंड डाय नाइटसूट पहना था. फोटो शेयर करते हुए सोहा ने लिखा था कि आप सभी घर पर रहें, सुरक्षित रहें और भगवान का उस चीज का शुक्रिया अदा करें जो आपके पास है.
सबा ने शेयर की भतीजी सारा अली खान की अनदेखी फोटो, बेहद क्यूट आईं नजर
बता दें कि कुणाल खेमू और इनाया की सोहा अली खान अक्सर फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. इन पोस्ट्स में पिता और बेटी की बॉन्डिंग साफ नजर आती है. कभी आर्ट करते तो कभी ड्रॉइंग करते भी दोनों साथ नजर आते हैं.