
बॉलीवुड के ज्यादातर सितारें अपना वेकेशन मनाने मालदीव पहुंचे थे. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी शामिल है. दोनों ने अपने वेकेशन के समय बेहद ही एन्जॉय किया और साथ ही नए साल का भी स्वागत किया. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी साझा की थी. जिसको फैंस ने अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दिया. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर मालदीव्स से वापिस लौटते हुए कैप्चर किया गया, जिसमें दोनों साथ नजर आए.
तस्वीर में आप देख सकते है जहांं कियारा पिंक लॉन्ग शर्ट के साथ वाइट शार्ट में खूबसूरत लग रही थी, वहीं सिद्धार्थ येलो शर्ट के साथ ओलिव ग्रीन पैंट में हैंडसम लग रहे थे. दोनों ने अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए शेड्स पहने हुए थे.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का नाम वैसे तो हमेशा एक साथ जोड़ा जाता है. लेकिन दोनों की तरफ से अपने रिश्ते को लेकर कोई भी स्टेटमेंट अब तक सामने नहीं आई. उनके इस वेकेशन के बाद उनके फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है. बता दें कियारा और सिद्धार्थ ने 2021 का स्वागत मालदीव में किया था. जिसे लेकर दोनों ने एक जैसे पोस्ट भी शेयर किया. दोनों की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी अच्छी हैं और उनके फैंस उनको साथ में स्टॉक करना पसंद भी करते हैं.
सिद्धार्थ और कियारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो, दोनों फिल्म "शेरशाह" में साथ दिखेंगे. उनकी यह फिल्म कारगिल वॉर में शहीद हुए कैप्टेन विक्रम बत्रा की बायोपिक है. फिल्म "शेरशाह" के अलावा कियारा "जुग जुग जियो" और "भूल भुलैया 2" में नजर आएंगी, तो वही सिद्धार्थ भी अपने आने वाले प्रोजेक्ट "मिशन मजनू" की शूटिंग के लिए तैयार हैं. फिलहाल दोनों के फैंस दोनों को बड़े परदे पर साथ देखने के लिए काफी एक्ससाइटेड है.