बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का स्ट्रगल इंडस्ट्री में काफी रहा है, लेकिन इन्होंने सिनेमा जगत के बेस्ट स्टार्स के साथ काम भी किया है. आज कियारा आडवाणी जानी-मानी एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. हर को-स्टार के साथ कियारा आडवाणी का अच्छा रिश्ता रहा है. खासकर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें बॉलीवुड गलियारों में तेज रहती हैं.
कियारा ने किस को-स्टार से क्या सीखा?
हाल ही में आजतक एजेंडा 2021 में कियारा आडवाणी से पूछा गया कि उन्होंने अपने हर को-स्टार से क्या सीखा है? उनका फेवरेट को-स्टार कौन रहा है और किसके साथ उन्हें काम करने में काफी आरामदायक महसूस हुआ है? इसपर कियारा आडवाणी ने कहा कि वैसे तो मुझे सभी के साथ काम कर अच्छा अनुभव रहा है और मैं सभी के साथ आरामदायक भी महसूस कर पाई हूं, लेकिन मैंने हर किसी से कुछ न कुछ सीखा है. फिल्में हम दो महीने से लेकर दो साल तक शूट करते हैं. वरुण धवन के साथ फिल्म 'जुग जुग जियो' शूट करते हुए मुझे डेढ़ साल हो गया है. ऐसे में आप एक बॉन्डिंग बना लेते हैं, अपने को-स्टार संग.
कियारा आडवाणी आगे कहती हैं कि हर एक में कुछ न कुछ है जो मैंने उनसे सीखा है. जैसे अक्षय कुमार से मैंने डिसिप्लिन सीखा है. मेरी पहली फिल्म उन्होंने ही प्रोड्यूस की थी. ऐसे में सुबह 5:45 पर अक्षय सर सेट पर आ गए थे और हम सभी 6 बजे पहुंचे थे. तो अक्षय सर समय से पहले जगह पर पहुंचते थे और मैंने उनसे समय की इज्जत करना सीखा है. जब भी मैं सेट पर लेट होती हूं तो मुझे घबराहट होने लगती है.
7 साल में 9 किरदार, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने शेयर की करियर जर्नी
कियारा ने आगे कहा कि वरुण धवन में काफी एनर्जी है. सेट पर वह टीम प्लेयर की तरह काम करते हैं. पूरे क्रू को वह खुश करके रखते हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी पैशनेट एक्टर हैं. जब भी वह किरदार में आते हैं तो उनका फोकस केवल वही होता है. वह खुद का 100 प्रतिशत देते हैं. जब सीन कट होता है तो तब भी वह किरदार के जोन में ही रहना पसंद करते हैं. इसके अलावा विक्की कौशल शानदार व्यक्ति हैं. वह अपने रोल को लेकर काफी सतर्क रहते हैं जो हमें ऑनस्क्रीन नजर भी आता है. विक्की एक प्योर सोल हैं. शाहिद मेरे फेवरेट हैं. वह भी शानदार हैं.