scorecardresearch
 

KBC: अमिताभ बच्चन को उनके कंप्यूटर स्क्रीन में क्या नजर आता है? जानिए सारी डिटेल

केबीसी के इस सीजन में खेल को खेलने का तरीका पहले की तरह ही रहेगा. यानि अमिताभ और कंटेस्टेंट अपने-अपने कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बैठेंगे और फिर खेल शुरू किया जाएगा.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 28 सितंबर से एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. पहले की तुलना में इस बार कई चीजें अलग होंगी जिनमें से एक है ऑडियंस का नहीं होना. केबीसी से इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब सेट पर कोई ऑडियंस नहीं होगी. इसके अलावा भी कई नियमों में बदलाव किए गए हैं.

खेल को खेलने का तरीका पहले की तरह ही रहेगा. यानि अमिताभ और कंटेस्टेंट अपने-अपने कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बैठेंगे और फिर खेल शुरू किया जाएगा. हम सभी ने देखा है कि हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट की कंप्यूटर स्क्रीन पर क्या कुछ नजर आता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अमिताभ के सामने वाली कंप्यूटर स्क्रीन पर क्या चीजें नजर आ रही होती हैं?

कौन बनेगा करोड़पति के कंटेस्टेंट रहे एक शख्स ने इस राज का खुलासा किया था. केबीसी में 12 लाख 50 हजार रुपये जीतने वाले अभिनव फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलते वक्त अमिताभ के पीछे की तरफ बैठे हुए थे. उन्होंने बताया कि वह वहां बैठ कर अमिताभ की स्क्रीन और तमाम अन्य चीजों पर गौर कर रहे थे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

जी हाँ हुज़ूर मैं काम करता हूँ, मैं तरह तरह के काम करता हूँ , मैं क़िस्म क़िस्म के काम करता हूँ कुछ काम किए थे मैंने मस्ती में कुछ किए प्रात- रात ज़बरदस्ती में ये kbc की लत लगी है, लोगों को संतुष्ट करूँ बस यही अपेक्षा Sony को शुरुआत हुई है, अभी तो दिन कुछ बाक़ी हैं स्नेह आदर प्यार मिले, तो हम आभारी हैं - ab हम अपना काम करें, तुम अपना काम करो🙏🙏 (Aadaraniya kavivar Bhavani Prasad Mishra se prabhavit )

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

Advertisement

अभिनव ने बताया कि बिग बी के कंप्यूटर स्क्रीन में एक ब्लैक जोन होता है जिससे दोनों कंप्यूटर ऑपरेट किए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस ब्लैक जोन में ही सारा कंटेंट लिखा होता है. इसके अलावा पूछे जाने वाले सवालों से लेकर खिलाड़ी द्वारा जीती गई धनराशि और इस्तेमाल हो चुकीं लाइफलाइन्स तक सब कुछ अमिताभ के कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

... be safe .. and be in protection ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ को पहले पता चल जाता है जवाब

अभिनव ने बताया कि हॉट सीट पर बैठे खिलाड़ी के बारे में सारी जानकारी अमिताभ को उनके स्क्रीन पर दिखाई दे रही होती है. इसके अलावा खिलाड़ी द्वारा सवाल का जवाब दिए जाने पर जवाब लॉक करते ही अमिताभ की स्क्रीन पर पता चल जाता है कि उस सवाल का जवाब सही है या गलत.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement